newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath : वक्फ बोर्ड के अनाधिकृत कब्जे से मुक्त जमीनों को लेकर योगी आदित्यनाथ ने बताया भविष्य का प्लान

Yogi Adityanath : यूपी सीएम ने कहा कि अब वक्फ के नाम पर मनमानी नहीं हो सकेगी और इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं क्यों कि उत्तर प्रदेश में भी लाखों एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड के नाम पर कब्जा किया गया।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश की संसद ने वक्फ संशोधन अधिनियम को पास किया है। अब वक्फ बोर्ड के नाम पर कोई जमीनों पर डकैती नहीं डाल सकता, जमीनों की लूट घसूट नहीं हो सकती, किसी की जमीन पर कब्जा नहीं किया जा सकेगा। योगी बोले, वक्फ ने जिन जमीनों को अनाधिकृत तरीके से अपना बताते हुए कब्जा किया था अब उन जमीनों को मुक्त कराया जाएगा और उस भूमि का उपयोग विद्यालय, चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, गरीबों के लिए आवास बनाने में होगा।

योगी ने कहा कि अब वक्फ के नाम पर मनमानी नहीं हो सकेगी और इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं क्यों कि उत्तर प्रदेश में भी लाखों एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड के नाम पर कब्जा किया गया। इसमें किसी गरीबों का भला नहीं हुआ, चंद लोगों के लिए लूट का यह एक माध्यम बन गया था, अब उस पर लगाम लगेगी। किसी भी बोर्ड के नाम पर किए जाने वाले शोषण और अवैध गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में योगी ने रोहिन बैराज का लोकार्पण किया। साथ ही 654 करोड़ की लागत से पूरी होने वाली तमाम विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 3 वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश से गरीबी को हर हाल में पूरी तरह समाप्त करके प्रदेश को एक समृद्ध राज्य के रूप में हमें स्थापित करना है, जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए उत्तर प्रदेश को देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करना है। योगी ने कहा कि श्री रामनवमी के पावन पर्व पर कल अयोध्या धाम में भगवान सूर्य की किरणों के द्वारा प्रभु श्री राम का तिलक किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम को टेलीविजन पर जरूर देखें।