newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Government Will Give 1 Lakh Grant For Daughter’s Marriage : योगी सरकार बेटी की शादी के लिए देगी 1 लाख रुपए का अनुदान

Yogi Government Will Give 1 Lakh Grant For Daughter’s Marriage : गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा, यह वही प्रदेश है जहां कोई निवेश करने के लिए तैयार नहीं होता था, आज देश में निवेश का सबसे अच्छा गंतव्य बनकर सबके सामने खड़ा है। यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है और यह सबका साथ-सबका विकास का ही फल है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में दिव्यांगजन को सहायक उपकरण बांटे। इस दौरान योगी ने कहा कि हमने विकास की विरासत को आगे बढ़ाया है। हमारे 8 साल 2017 से पहले के 70 सालों पर भारी पड़े हैं। इस अद्भुत यात्रा में गोरखपुर और उत्तर प्रदेश के लोगों ने लगातार डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार का भरपूर साथ दिया है। इसके साथ ही सीएम ने घोषणा की, 1 अप्रैल 2025 के बाद बेटी की शादी के लिए प्रदेश सरकार 1 लाख रुपए का अनुदान उपलब्ध कराएगी।

सीएम बोले, प्रदेश में 15 करोड़ लोग पिछले 5 वर्ष से मुफ्त राशन का अनुदान प्राप्त कर रहे हैं। 1 करोड़ 6 लाख से अधिक लोगों को 12 हजार रुपए सालाना, हम वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन या दिव्यांगजन पेंशन का लाभ दे रहे हैं। 22 लाख बेटियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 25 हजार रुपए के पैकेज के साथ जोड़कर नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में इन वर्षों में 4.75 लाख बेटियों का विवाह कराया गया है।

सीएम ने कहा, यह वही प्रदेश है जहां कोई निवेश करने के लिए तैयार नहीं होता था, आज देश में निवेश का सबसे अच्छा गंतव्य बनकर सबके सामने खड़ा है। टूरिज्म का सबसे अच्छा डेस्टिनेशन बनकर करोड़ों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हुआ है। यह वही प्रदेश है जहां पहले सड़कें नहीं थी, आज देश के सबसे अधिक एक्सप्रेस वे यूपी के पास, सबसे अच्छा रेल नेटवर्क यूपी के पास, सबसे ज्यादा मेट्रो सिटी और सबसे ज्यादा एयरपोर्ट यूपी के पास, देश का पहला इनलैंड वाटर वे यूपी के पास, सबसे ज्यादा खाद्यान्न उत्पादन करने वाला उत्तर प्रदेश आज विकास की नई इबारत लिख रहा है। यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है और यह सबका साथ-सबका विकास का ही फल है।