Connect with us

देश

UP: फल और सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए योगी सरकार की बड़ी योजना, अब मिलेगा उचित दाम

UP: इस योजना के तहत सरकार भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनायेगी जिससे आलू, प्याज और टमाटर का न्यूनतम समर्थन मूल्य निश्चित हो सकेगा। क्या तब है कि भाजपा ने अपने लोक संकल्प पत्र में भी इस योजना की रूपरेखा दी है।इसका सीधा लाभ उन किसानों को मिलेगा जो 2017 से पहले पिछली सरकारों की अकर्मण्यता से मुश्किलों का सामना कर रहे थे।

Published

नई दिल्ली। किसानों की आर्थिक दशा में सुधार करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। बड़े किसानों के लिए ही नहीं बल्कि फल और सब्ज़ी की खेती करने वाले छोटे और मझोले किसानों के लिए योगी सरकार ने बड़ी योजना बनाई है।योगी 2.0 ने आलू, प्याज और टमाटर के न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के लिए भामाशाह योजना बनाई गयी है। योगी सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट में इसके लिए सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

निश्चित होगा आलू, प्याज और टमाटर का न्यूनतम समर्थन मूल्य

इस योजना के तहत सरकार भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनायेगी जिससे आलू, प्याज और टमाटर का न्यूनतम समर्थन मूल्य निश्चित हो सकेगा। क्या तब है कि भाजपा ने अपने लोक संकल्प पत्र में भी इस योजना की रूपरेखा दी है।इसका सीधा लाभ उन किसानों को मिलेगा जो 2017 से पहले पिछली सरकारों की अकर्मण्यता से मुश्किलों का सामना कर रहे थे। । दरअसल, इससे पूर्व जो किसान उक्त फसल बाज़ार में लाते थे वो उचित मूल्य न मिलने के कारण कर्जदार होते जा रहे थे।

किसानों को मिलेगा लाभ

सीएम योगी ने इस योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को पूरी तन्मयता से कार्य करने का आदेश दिया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा कि इस कार्य में कोताही करने वाले किसी अधिकारी व कर्मचारी बख्शा नहीं जाएगा। अब इस योजना के जरिए किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा । वे अपनी फसल को कोल्ड स्टोरेज में रख सकते हैं और उचित मूल्य मिलने पर उत्पाद बेच सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement