newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CJI BR Gavai Praised UP CM : योगी तो पावरफुल हैं ही, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई ने की यूपी सीएम की प्रशंसा

CJI BR Gavai Praised UP CM : इलाहाबाद उच्च न्यायालय में नए अधिवक्ता भवन और पार्किंग के उद्घाटन समारोह में पहुंचे जस्टिस बीआर गवई ने कहा, इलाहाबाद की भूमि ही पावरफुल लोगों की है। सीजेआई बोले, जब भी देश पर संकट आया देश एकजुट और मजबूत रहा, इसका श्रेय संविधान को दिया जाना चाहिए।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई आज प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में नए अधिवक्ता भवन और पार्किंग के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और इलाहाबाद के बारे में ऐसी बात कह दी कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। जस्टिस गवई बोले, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जी ने अभी कहा कि योगी जी देश के सबसे पावरफुल और कर्मठ मुख्यमंत्री हैं। मैं कहना चाहूंगा कि इलाहाबाद की भूमि ही पावरफुल लोगों की है। योगी जी तो पावरफुल हैं ही।

जब सीजेआई ने यह बात कही तो वहां योगी खुद भी मौजूद थे। उनकी की बात को सुनकर योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई। सीजेआई बीआर गवई ने कहा, जब भी देश पर संकट आया देश एकजुट और मजबूत रहा, इसका श्रेय संविधान को दिया जाना चाहिए। जब संविधान बनाया जा रहा था और इसका अंतिम मसौदा संविधान सभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, उस समय कुछ लोग कह रहे थे कि संविधान बहुत संघीय है जबकि कुछ का कहना था कि यह बहुत एकात्मक है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने जवाब दिया था कि संविधान न तो पूरी तरह से संघीय है और न ही पूरी तरह से एकात्मक है, लेकिन एक बात मैं आपको बता सकता हूं कि हमने एक ऐसा संविधान दिया है जो भारत को शांति और युद्ध दोनों समय में एकजुट और मजबूत बनाए रखेगा।

जस्टिस गवई ने कहा कि हर वो अंतिम नागरिक जिसे न्याय की दरकार है उस तक पहुंचना हमारा मौलिक कर्तव्य है। चीफ जस्टिस ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट एक बहुत ही अनुशासित बार है। मोतीलाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू और कई अन्य जैसे कानूनी दिग्गज यहां थे। महादेवी वर्मा, हरिवंश राय बच्चन, सुमित्रानंदन पंत, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला आदि कई साहित्यकार भी यहां इसी धरती से आए हैं।