newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: योगी के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- उन सभी मदरसों को बंद किया जाएगा, जो आतंकवाद…  

Yogi’s minister’s big statement: मंत्री ने कहा कि हमारे लिए जितना जरूरी गायों की सुरक्षा है, उतनी ही जरूरी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा भी है, लेकिन यह दोनों ही एक-दूसरे के विपरीत हैं। उन्होंने कहा कि हमें गायों के साथ-साथ अल्पसंख्यकों की सुरक्षा भी करनी है।

नई दिल्ली। योगी सरकार में पुशधन मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे धर्मपाल सिंह ने मदरसा, अल्पसंख्यक समेत मुख्तलिफ मसलों को लेकर बयान दिए हैं, जिसकी चर्चा अभी अपने चरम पर है। उन्होंने मदरसों को लेकर कहा कि अब प्रदेश में महज उन्हीं मदरसों को संचालित करने की इजाजत होगी जहां आतंक का पाठ न पढ़ाया जाता हो। उन्होंने अल्पसंख्यकों के संदर्भ में कहा कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हमारे लिए गायों की सुरक्षा जैसी है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मदरसों की जमीनों पर माफियाओं का कब्जा है, हम उन्हें छुड़ाएंगे। उन जमीनों पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने मदरसों में दी जानी वाली तालीम को लेकर कहा कि अब मदरसों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ा जाएगा। हमारी कोशिश रहेगी कि प्रदेश में स्थित मदरसों में रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जाए ताकि उन्हें आगे चलकर रोजगार के लिए दर-दर भटकना ना पड़े। वहीं मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को राष्ट्रवाद की शिक्षा प्रदान करने के संदर्भ में विचार किया जाएगा।

UP Yogi Cabinet 2.0 MLA from Amla of Bareilly Dharampal Singh again became minister - UP Govt 2022: पार्टी ने फिर जताया आंवला विधायक धर्मपाल सिंह पर भरोसा, योगी सरकार में दूसरी

मंत्री ने कहा कि हमारे लिए जितनी जरूरी गायों की सुरक्षा है, उतनी ही जरूरी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा भी है, लेकिन यह दोनों ही एक-दूसरे के विपरीत हैं। उन्होंने कहा कि हमें गायों के साथ-साथ अल्पसंख्यकों की सुरक्षा भी करनी है। वहीं, उन्होंने कहा कि यूपी में गायों के साथ-साथ आमजन को भी समस्या है, जिसका निवारण करने की दिशा में हमें कदम उठाना होगा। अब गायों के पास यह समस्या है कि वे खाने के लिए खेत न जाए तो कहां जाए।

Shahjahanpur: UP Minister DharamPal Singh Shared His Views On Ram Mandir

वहीं, किसानों की यह समस्या है कि उनके द्वारा मेहनत से उगाई गई फसलों को कोई नुकसान न पहुंचाए। मंत्री ने कहा कि हम गायों की सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रदेशभर में गायों के लिए गौशाला बनाएंगे। हम देख सकते हैं कि प्रदेश में गायों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो धर्मपाल सिंह किसी भी मसले पर अपनी राय देने से गुरेज ही करते हैं, लेकिन जब कभी वे किसी अहम मुद्दे पर अपने विचार सार्वजनिक करते हैं, तो लोगों के जेहन में उसे जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच जाती है।