नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कटरा के एक आश्रम में माता वैष्णो देवी के भजन गाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने भजन ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये’ गाकर वहां मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में बच्चों और अन्य कलाकारों के साथ उन्होंने भक्ति का माहौल बना दिया।
रोपवे परियोजना पर जताई चिंता
भजन कार्यक्रम के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कटरा के स्थानीय लोगों के मुद्दों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने रोपवे परियोजना का विरोध करते हुए स्थानीय निवासियों के हितों की रक्षा की अपील की। उन्होंने कहा, “मंदिर संचालन करने वालों को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो। लोगों की राय को ध्यान में रखते हुए ही इस तरह की परियोजनाओं पर काम किया जाना चाहिए।”
‘धर्म का दुरुपयोग स्वार्थ के लिए होता है’
फारूक अब्दुल्ला ने धर्म के दुरुपयोग पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि धर्म सभी के लिए समान है, लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए इसका दुरुपयोग करते हैं। उन्होंने स्थानीय निवासियों की आजीविका के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि माता के आशीर्वाद से यहां रहने वाले लोग अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं और उनकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए।
#WATCH | Katra | National Conference leader Farooq Abdullah was seen singing the bhajan ‘Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye’ in Katra (23.01) pic.twitter.com/LaRwlHH2rR
— ANI (@ANI) January 24, 2025
पहले भी वायरल हुआ था वीडियो
यह पहली बार नहीं है जब फारूक अब्दुल्ला का धार्मिक पहलू सामने आया हो। अप्रैल 2024 में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे रामधुन गाते दिखे थे। फारूक अब्दुल्ला की इस पहल को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। उनका यह अंदाज दिखाता है कि राजनीति और धर्म को जोड़ने की उनकी सोच कितनी अलग है।