newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: जिम में करंट लगने से युवक की मौत, शादी के लिए देख रहा था लड़की अब परिवार में पसरा मातम

Delhi: मृतक रोहिणी सेक्टर-19 के दिव्य ज्योति अपार्टमेंट में रहता था। वो गुरुग्राम स्थित एक मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी करता था। सक्षम रोहिणी सेक्टर-15 स्थित जिम में वर्कआउट करने आया करता था। बताया जा रहा है कि उसके परिजन बेटे की शादी के लिए लड़की भी देख रहे थे।

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी स्थित काटजू मार्ग इलाके में एक जिम के अंदर ट्रेडमिल में अचानक करंट आने से एक नौजवान युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ये घटना मंगलवार सुबह सात बजे की है। मृतक की उम्र 24 साल बताई जा रही है। पुलिस ने जिम के संचालक अनुभव दुग्गल के खिलाफ लापरवाही से मौत की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही क्राइम व एफएसएल की टीम रोहिणी सेक्टर-15 में ‘जिमप्लेस फिटनेस जोन’ नाम से चल रहे जिम में पहुंची। पुलिस ने वहां पहुंचकर जिम के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एफएसएल की टीम ने जिम पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद- एफएसएल की टीम ने पुलिस को बताया कि ट्रेड मील के मेटल पार्ट में करंट आ रहा है। पुलिस ने तफ्तीश और घटना के वक्त जिम में मौजूद चश्मदीद के दिए बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के द्वारा जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जब्त कर लिए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक फुटेज में नजर आ रहा है कि ये 24 वर्षीय युवक सक्षम वर्कआउट करने के बाद जैसे ही ट्रेडमिल पर बैठता है, उसे करंट लग जाता है। जिससे उसकी मौत हो जाती है। मृतक रोहिणी सेक्टर-19 के दिव्य ज्योति अपार्टमेंट में रहता था। वो गुरुग्राम स्थित एक मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी करता था। सक्षम रोहिणी सेक्टर-15 स्थित जिम में वर्कआउट करने आया करता था। बताया जा रहा है कि उसके परिजन बेटे की शादी के लिए लड़की भी देख रहे थे।