नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत हो गई। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दिए हैं। ये पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की चिपियाना चौकी का है। मरने वाले युवक का नाम योगेश है और उसे लड़की से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए कल रात ही चौकी लाया गया था।
नोएडा पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत के मामले में एक्शन हुआ है। इस मामले में पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है। युवक को लड़की के मामले में बुधवार देर रात पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके बाद सुबह पुलिस चौकी में ही फांसी के फंदे से लाश लटकी हुई मिली। नोएडा पुलिस… pic.twitter.com/p8QJbWsB9F
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 16, 2024
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि योगेश मूल रूप से अलीगढ़ के खैर का रहने वाला था। बिसरख थाने के चिपियाना चौकी क्षेत्र में स्थित एक बेकरी की दुकान में काम करता था। योगेश पर उसके साथ काम करने वाली एक महिला ने कुछ आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। हिरासत के दौरान ही योगेश ने मौका पाकर फांसी का फंदा लगा लिया। आनन फानन में उसको अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पूरी चिपियाना चौकी को संस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
“मेरे भाई को ये कल उठाकर लाए थे। छोड़ने के लिए 5 लाख मांगे। मैंने रात में 50 हजार रुपए दे दिए। दारू की बोतल के लिए भी 1 हजार दिए। साढ़े 4 लाख रुपए मैंने आज सुबह देने को कहा था। इन्होंने (पुलिसकर्मियों) मेरे भाई को फांसी लगाकर मार दिया”
नोएडा में पुलिस चौकी के अंदर फांसी पर लटके… https://t.co/GYssdx8kS7 pic.twitter.com/OwCRggFemN
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 16, 2024
वहीं इस मामले में मृतक के भाई और अन्य परिजनों ने चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए। मृतक के भाई के मुताबिक पुलिस योगेश को बुधवार शाम को लेकर आई थी। उसे छोड़ने के एवज में पुलिस ने 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी, जिसमें से 50 हजार रुपये देर रात को ही दे दिए थे। एक हजार रुपए शराब के लिए भी दिए थे। मैंने साढ़े चार लाख रुपए सुबह देने की बात कही थी। पुलिस ने कहा था कि भाई को गुरुवार सुबह छोड़ दिया जाएगा, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया। परिजनों का आरोप है कि रात में योगेश को थर्ड डिग्री टार्चर किया गया और इसमें उसकी जान चली गई। अपने बचाव के लिए पुलिस आत्महत्या की कहानी गढ़ रही है।
ग्रेटर नोएडा की पुलिस जिंदा उठा कर लाई परिजनों को वापस भेजी लाश!! बेहद चिंताजनक-निंदनीय!!
बिसरख थाने की चिपियाना बुजुर्ग पुलिस चौकी में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, उसका शव पुलिस चौकी में फांसी के फंदे पर झूलता मिला.
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनके भाई को… pic.twitter.com/PCf472HpZF— Gyanendra Shukla (@gyanu999) May 16, 2024