newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Nalanda Murder: बिहार में बदमाशों का कहर जारी, सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में घर में घुसकर युवक की हत्या की

मृतक के पिता का नाम जतन तांती है। बदमाशों के हमले में जान गंवाने वाला हराधन कुमार सिर्फ 19 साल का था। नालंदा जिले के एसपी अशोक मिश्रा का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पटना। बिहार में बेखौफ बदमाशों का कहर बंद होता नहीं दिख रहा है। नीतीश कुमार के राज में ये बदमाश घर में घुसकर भी हत्या करने में खौफ नहीं खा रहे। ताजा मामला नीतीश कुमार के ही गृह जिले नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र का है। रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव में आज तड़के बदमाशों ने घर में घुसकर युवक की हत्या कर दी। मृतक का नाम हराधन कुमार है। वो ट्यूशन पढ़ाता था और यूट्यूब पर रील्स पोस्ट करता था। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुटी है। मृतक के पिता का नाम जतन तांती है। बदमाशों के हमले में जान गंवाने वाला हराधन कुमार सिर्फ 19 साल का था। नालंदा जिले के एसपी अशोक मिश्रा का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवक के परिजनों के मुताबिक हराधन के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई। हराधन की हत्या का पता उस वक्त चला, जब उसकी बहन इंटरनेट बंद करने कमरे में गई।

bihar nalanda murder 1

परिजनों के अनुसार हराधन की बहन ने देखा कि उसका भाई उठाने पर भी नहीं उठ रहा। फिर हराधन का खून बहते देखकर वो अचकचा गई। उसने कमरे की बत्ती जलाई। इस पर देखा कि हराधन कुमार के सिर समेत जिस्म पर हथियार से किए गए जख्म हैं। हराधन के परिजनों के मुताबिक युवक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। हत्या की वारदात आखिर किसने और क्यों की, इस बारे में पुलिस को हराधन के घरवाले बता नहीं पा रहे हैं। पुलिस भी जांच कर रही है कि तड़के आखिर बदमाश घर में कैसे घुसे और हराधन पर हमला किया, तो उसकी चीख-पुकार आखिर घर में किसी को कैसे सुनाई नहीं दी। बदमाशों को पकड़ने के लिए नालंदा पुलिस ने टीमें बनाई हैं। बिहार में हाल के दिनों में कई जिलों में हत्या की वारदात हुई हैं।

bihar nalanda murder

पिछले दिनों ही एक बैंक कर्मचारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। वो बैंक से काम खत्म करके घर लौट रहा था। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राजधानी पटना और तमाम जिलों में बदमाश आए दिन वारदात कर रहे हैं। पटना में तो दिन में ही सेना के जवान की हत्या की गई थी। इसके अलावा एक युवक ने युवती को गोली भी मारी थी। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीते दिनों दिल्ली में कहा था कि अन्य राज्यों के मुकाबले उनके यहां कम अपराध हो रहे हैं। हालांकि, बिहार में एक के बाद हो रही घटनाओं से साफ है कि बदमाशों के पौ बारह हैं।