Connect with us

देश

WBSSC Recruitment Scam: शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता की पार्टी का एक और नेता कुंतल घोष गिरफ्तार, ईडी ने मारा था छापा

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी के एक और करीबी नेता को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने की है। ईडी ने ममता के करीबी कुतंल घोष को दबोचा है। कुंतल घोष टीएमसी के यूथ विंग के सदस्य हैं।

Published

kuntal ghosh tmc

हुगली। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी के एक और करीबी नेता को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने की है। ईडी ने ममता के करीबी कुतंल घोष को दबोचा है। कुंतल घोष टीएमसी के यूथ विंग के सदस्य हैं। कुंतल के फ्लैट पर ईडी ने शुक्रवार को छापा मारा था। जानकारी के मुताबिक ईडी को शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े तमाम सबूत कुंतल के फ्लैट से मिले थे। जिसके बाद आज सुबह कुंतल घोष को केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया।

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर ये जांच हो रही है। सीबीआई के मुताबिक साल 2014 और 2021 में पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति में घोटाला किया गया। सीबीआई का कहना है कि टीएमसी के नेताओं ने भर्ती कराने के लिए कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की उगाही की थी। पश्चिम बंगाल निजी संचालित कॉलेजों और संस्थानों के संघ के अध्यक्ष तापस मंडल ने पूछताछ के दौरान कुंतल का नाम लिया था। कुंतल पर तापस ने रकम उगाहने का आरोप लगाया था। शिक्षक भर्ती घोटाले में ही पिछले साल ईडी ने ममता सरकार में शिक्षा मंत्री रहे पार्थ चटर्जी और एक एक्ट्रेस अर्पिता बनर्जी को गिरफ्तार भी किया था।

ed 1

सीबीआई इस कथित घोटाले की जांच पिछले साल से कर रही है। सरकारी स्कूलों में ग्रुप सी और ग्रुप डी के अलावा शिक्षकों की भर्ती का ये मामला है। आरोप है कि चयन परीक्षा में फेल हुए अभ्यर्थियों को भी 5 लाख से 15 लाख की रिश्वत लेकर सरकारी स्कूलों में नौकरियां दी गईं। जिसके लिए कलकत्ता हाईकोर्ट में अर्जी दी गई थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement