नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जो नजर आ रहा है उसके अनुसार, फैजान, बिलाल, समीर, मुफीद और साहिल ने एक हिन्दू लड़के विजय के साथ बर्बरता से मारपीट की और उसके गले में चेन बांधकर उसे कुत्ते की भांति भौंकने के लिए मजबूर किया। दरअसल, इस वीडियो के आधार पर पता चलता है कि इस घटना को कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा अंजाम दिया गया है। वीडियो में जिन लड़कों की आवाज सुनाई दे रही है, वो विजय को मां बहन की गाली देते हुए सुने जा सकते हैं। वीडियो में ही साफ़ तौर पर नजर आता है कि विजय के गले में चेन बंधी है, उसके साथ युवकों ने जानवरों की तरह बर्ताव किया। उसको बार बार कुत्ते की तरह भोंकने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
BREAKING NEWS | भोपाल में युवक से जानवरों जैसा सलूक, युवक के गले में जंजीर डालकर धमकाया, आरोपी समीर, साजिद, फैजान गिरफ्तार@JournoPranay | @anchorjiya | @brajeshabpnews https://t.co/smwhXUROiK#MadhyaPradesh #Bhopal #CrimeNews pic.twitter.com/8ARKkMi5LV
— ABP News (@ABPNews) June 19, 2023
इस पूरे मामले पर राज्य के भीतर हिंदूवादी संगठन नाराज नजर आ रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले पर फ़ौरन एक्शन लेते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा इस वीडियो जो दिख रहा है वो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। इस मामले में हमने भोपाल पुलिस कमिश्नर को जांच आदेश दिया है और उन्हें आगामी 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Bhopal, MP| I saw that video. I felt like it is a grievous incident. Such a behavior towards a human being is highly condemnable. I have instructed Bhopal Police Commissioner to probe this incident and take action within 24 hours: Narottam Mishra, MP Home Minister, on a viral… pic.twitter.com/wdYk9jMPmF
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 19, 2023
इस वीडियो में ऐसा साफ़ तौर पर नजर आ रहा है कि इन मवालियों के चंगुल में फंसा युवक गिड़गिड़ा रहा है। लेकिन इस घटना के पीछे की जो वजह बताई जा रही यही उसके मुताबिक सोशल मीडिया पर किए पोस्ट को लेकर कुछ लोग विजय से नाराज हो गए। यह वीडियो टीलाजमालपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक को डराया धमकाया जा रहा है। साथ ही धर्मांतरण करने का दवाब बनाया जा रहा है। पीड़ित हाथ जोड़कर बोल रहा भाई मैं मियां भाई भी बन जाऊंगा बस एक बार मुझे छोड़ दो, लेकिन इसके बाद भी युवक उसके साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार करते नजर आते हैं।