नोएडा। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने 3 घंटे पूछताछ की। एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी विनर भी हैं और उनका म्यूजिक एल्बम भी आ चुका है। पिछले दिनों नोएडा पुलिस और वन विभाग ने सांसद मेनका गांधी के संगठन की शिकायत पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों से कई सांप मिले थे। इसके बाद एल्विश यादव पर मेनका गांधी ने आरोप लगाया था कि वो रेव पार्टी करते हैं और वहां सांप के जहर और अन्य नशे के सामान का इस्तेमाल होता है। एल्विश यादव का एक वीडियो भी इस दौरान वायरल हुआ था। जिसमें वो एक विदेशी युवती के साथ दिख रहे थे और उस वीडियो में एल्विश अपने हाथ में सांप लिए थे। बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस गिरफ्तार आरोपी राहुल के सामने एल्विश यादव को बिठाकर भी पूछताछ करने वाली है। मीडिया की खबरों के मुताबिक एल्विश से पुलिस ने 10 सवाल पूछे और एल्विश ने जो जवाब दिए, उनसे पुलिस संतुष्ट नहीं है।
एल्विश यादव ने रेव पार्टी करने और उसमें सांप का जहर बेचने के मेनका गांधी के सभी आरोपों को गलत बताया था। एल्विश यादव ने इस मामले में नाम आने के बाद लगातार 2 वीडियो जारी किए थे। इन वीडियो में एल्विश यादव ने कहा था कि वो मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। सांप और विदेशी लड़की के साथ वायरल हुए वीडियो के बारे में एल्विश यादव का कहना है कि ये एक म्यूजिक वीडियो का हिस्सा है। एल्विश यादव का नाम भी नोएडा पुलिस की एफआईआर में है। इस मामले में बीते दिनों राजस्थान पुलिस ने एल्विश यादव को रोका भी था, लेकिन नोएडा पुलिस से बात करने के बाद एल्विश यादव को राजस्थान पुलिस ने जाने दिया था। अब एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी और उसमें सांप का जहर नशे के लिए बेचने के आरोप में पूछताछ की है। अगर एल्विश यादव के जवाब से पुलिस संतुष्ट न हुई, तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। इस मामले में कड़ी सजा का भी कानून में प्रावधान है।
#FirstOnTNNavbharat: रेव पार्टी वाले ‘विषलोक’ का खेल खुल गया? ‘जहर कांड’ पर हुए बड़े खुलासे
संवाददाता @BhawanaKishore दे रही हैं विस्तृत जानकारी@spbhattacharya @AnchorAnurag #ElvishYadav #SnakeVenom #ElvishArmy #NoidaPolice #ElvishYadavControversy pic.twitter.com/Anhr68QCUQ
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) November 8, 2023
दरअसल, सांप को वन्य जीव कानून के तहत रखना, बेचना, खरीदना या उसका प्रदर्शन बैन किया गया है। सांप के जहर से एंटीवेनम बनता है, लेकिन कई गैंग सांपों को गैरकानूनी तौर पर रखते हैं और उनका जहर निकालकर रेव पार्टियों में बेचा जाता है। सांप का एक ग्राम जहर 6 से 7 लाख रुपए तक महंगा होता है। ऐसे में सांपों के जरिए खूब कमाई की जाती है। अब एल्विश यादव पर भी रेव पार्टियों में सांप का जहर बेचने का आरोप लगा है। सांप को रखने या उसका जहर बेचने के मामले में दोषी पाए जाने पर 7 साल तक की कैद की सजा होती है।