नई दिल्ली। बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप बीते काफी समय से विवादों में फंसे हुए हैं। मनीष कश्यप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ ट्वीट कर दावा किया था कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले किए जा रहे हैं। इसके अलावा ये भी कहा गया था कि इन हमलों में दो मजदूरों की जान तक जा चुकी है। फिर क्या मनीष कश्यप द्वारा किए गए दावे के बाद से ही हाहाकार मच गया था। मनीष कश्यप द्वारा लगाए गए आरोप काफी बड़े थे ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अधिकारियों को मामले की जांच का आदेश दिया गया था। जांच हुई तो पता चला कि तमिलनाडु में इस तरह की कोई घटना घटी ही नहीं। इसके बाद बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप समेत कुछ लोगों के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने का मामला दर्ज किया।
इस मामले में मनीष कश्यप को कई बार पूछताछ के लिए समन जारी हुई लेकिन वो सामने नहीं आए। ऐसे में जब उनके खिलाफ कुर्की जब्त करने के आदेश जारी हुआ तो यूट्यूबर मनीष कश्यप दौड़े-दौड़े बिहार पुलिस के आगे आत्मसमर्पण के लिए पहुंच गए हैं। मनीष कश्यप ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में आकर आत्मसमर्पण किया है।
तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फ़ैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने एवं आर्थिक अपराध थाना कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवं EOU के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में किया आत्मसमर्पण।#BiharPolice
— Bihar Police (@bihar_police) March 18, 2023
इधर बिहार पुलिस ने भी यूट्यूबर मनीष कश्यप के आत्मसमर्पण की जानकारी दी है। बिहार पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर बताया है कि खुद के खिलाफ गलत, झूठी और बवाल को बढ़ाने वाली खबरें फैलाने के आरोप में हो रही दबिश के कारण यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया है।
वित्तीय अनियमितता मामले में भी जांच शुरू
यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ न सिर्फ झूठी खबरें फैलाने का आरोप है बल्कि ईओयू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आरोपी के बैंक खाते भी सीज किए गए हैं। इनमें वित्तीय अनियमितता भी सामने आई है। ऐसे में इसे लेकर भी जांच की जा रही है। खैर अब देखना होगा कि जांच में मनीष कश्यप को लेकर और क्या कुछ सामने आता है।