newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Zafaryab Jilani Death: लंबी बीमारी के बाद बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील रहे जफरयाब जिलानी का निधन, लखनऊ में ली आखिरी सांस

Zafaryab Jilani Death: बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में बाबरी मस्जिद के पक्ष से थे, इसी के चलते जब भी मीडिया में खबरें चलती थीं, तो अयोध्या विवाद के बीच उनका नाम भी खूब सुर्ख़ियों में रहता था। वो बेशक कोई नेता नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद भी जिलानी ने मुस्लिम पक्ष के लिए हमेशा आवाज उठाई। सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला सुनाया था जिसके बाद वो बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक के पद पर भी काबिज रहे थे।

लखनऊ। देश के सबसे चर्चित धार्मिक केस अयोध्या जन्मभूमि विवाद में बाबरी मस्जिद वाले पक्ष के वकील रहे जफरयाब जिलानी का देहांत हो गया है। लखनऊ में वरिष्ठ अधिवक्ता के तौर पर पहचाने जाने वाले जिलानी ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और बाबरी मस्जिद एक्शन कमिटी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता के पदों को संभाला था। वो भारत देश के सबसे चर्चित वकीलों में एक माने जाते थे। जिलानी के परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने लखनऊ के निषाद अस्पताल में अपनी आखिरी श्वांस ली। लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे जिलानी के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआइएमपीएलबी) के सचिव जफरयाब जिलानी लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे। ये कोई पहली बार नहीं था जब उनकी तबियत खराब हुई हो बल्कि इससे पहले भी एक दो बार उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जिसके बाद उनके परिवार के लोगों ने इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एड्मिट कराया था।

जिलानी बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में बाबरी मस्जिद के पक्ष से थे, इसी के चलते जब भी मीडिया में खबरें चलती थीं, तो अयोध्या विवाद के बीच उनका नाम भी खूब सुर्ख़ियों में रहता था। वो बेशक कोई नेता नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद भी जिलानी ने मुस्लिम पक्ष के लिए हमेशा आवाज उठाई। सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला सुनाया था जिसके बाद वो बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक के पद पर भी काबिज रहे थे।