newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Safoora Zargar: दाखिला रद्द होने से भड़की सफूरा जरगर, चलीं थीं छात्रों को बरगलाने, अब जामिया ने लिया ये बड़ा एक्शन

बता दें कि दिल्ली दंगे मामले में सफूरा के खिलाफ जांच चल रही है, जिसकी वजह से उन्हें दाखिला देने से इनकार कर दिया गया था। जिसके विरोध में सफूरा ने बीते दिनों छात्रों संग मिलकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ विरोध  प्रदर्शन

नई दिल्ली। सीएए-एनआरसी के विरोध में दिल्ली दंगे की आरोपी सफूरा जरगर का जामिया से दाखिला रद्द किए जाने के बाद विधार्थियों ने विश्वविद्यालय के विरुद्ध अपना रोष जाहिर किया। आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि वे सफूरा को दाखिला देने के साथ-साथ थिसिस जमा करने के लिए अतिरिक्त समय भी दें, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस पर अपना तल्ख रुख व्यक्त किया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन में शामिल सभी छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

दिल्ली हिंसा मामले में जामिया की गर्भवती छात्रा को:कोर्ट ने सफूरा जरगर से कहा- ऐसा कोई काम मत करना जिससे जांच पर असर पड़े

बता दें कि दिल्ली दंगे मामले में सफूरा के खिलाफ जांच चल रही है, जिसकी वजह से उन्हें दाखिला देने से इनकार कर दिया गया था। जिसके विरोध में सफूरा ने बीते दिनों छात्रों संग मिलकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ विरोध  प्रदर्शन का आयोजन किया था, जिसमें कई छात्रों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी, लेकिन अब ऐसे में सभी छात्रों को चिन्हित कर उन्हें कारण बताओ  नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही सफूरा की यूनिर्सिटी में एंट्री पर बैन भी लगा दी गई है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बता दें कि  सीएए और एनआरसी को लेकर उपजी हिंसा के मामले में सफूरा के खिलाफ मुकदमा चल रहा है, जो कि अभी विचाराधीन है।

Safoora Zargar news court allows her to visit maternal home for caring baby । Safoora Zargar को अपने बच्चे की देखभाल के लिए मायके जाने की अनुमति - India TV Hindi News

सफूरा को दिल्ली दंगे मामले में यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस बीच 2020 में उन्हें गर्भवती होने की वजह से मानवीय आधार पर जमानत दे दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने बीते दिनों में जामिया में एमफील के लिए दाखिला लिया था, लेकिन दिल्ली दंगे में चल रही जांच की वजह से उनका दाखिला रद्द कर दिया गया था। चूंकि यह पूरा माजरा अभी कोर्ट में भी विचाराधीन है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्य रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी । तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम