Connect with us

रिलेशनशिप

अनसुनी कहानियां: पति के अलावा जिंदगी में हो गई दूसरे मर्द की एंट्री, मैं दोनों में से किसी को नहीं छोड़ना चाहती, क्या करूं…

अनसुनी कहानियां: पत्रलेखा का कहना है कि वो अपने पति से बहुत प्यार करती हैं लेकिन वो किसी दूसरे मर्द के प्यार में भी पड़ चुकी है। पत्रलेखा ने बताया मेरे पति मुझसे बहुत प्यार करते हैं और मैं भी अपने पति की बहुत परवाह करती हूं

Published

नई दिल्ली। शादीशुदा जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी होता है जो एक दूसरे का जिंदगीभर साथ निभाते हैं लेकिन अगर इसी दो पहिए की गाड़ी में तीसरा पहिया जुड़ जाए तो एक्सीडेंट होना तय हैं। ऐसा ही कुछ पत्रलेखा(बदला हुआ नाम) के साथ हो रहा है जिनकी जिंदगी में दो लोगों की एंट्री हो सकती है। पत्रलेखा किसी एक का चयन नहीं कर पा रही हैं और उनकी शादीशुदा जिंदगी पर खतरा मंडरा है। तो चलिए पहले पाठिका का पूरा सवाल जानते है।

दो मर्दों के लिए है फीलिंग्स

पत्रलेखा का कहना है कि वो अपने पति से बहुत प्यार करती हैं लेकिन वो किसी दूसरे मर्द के प्यार में भी पड़ चुकी है। पत्रलेखा ने बताया मेरे पति मुझसे बहुत प्यार करते हैं और मैं भी अपने पति की बहुत परवाह करती हूं लेकिन जहां रोमांस की बात आती हैं..वो वहां बिल्कुल जीरो है। वहीं आज भी मुझे मेरे एक्स बॉयफ्रेंड की कुछ चीजें बहुत पसंद है। वो आदतें मुझे मेरे एक्स बॉयफ्रेंड की तरफ खींचती हैं। कई बार तो लगता है कि कहीं इमोशन्स में आकर मैं उसका नाम न ले लूं। दोनों मर्दों को एक साथ बैलेंस कर पाना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है। मैं अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पा रही हूं और साथ ही ये मेरी शादी पर खतरा बन रहा है। इस समस्या से कैसे निपटू।

न करें एक्स और पति की तुलना

इस मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि पहले आपको अपने मन से पूछना होगा कि असल मैं वो चाहता क्या है। आप सिर्फ आकर्षण और शारीरिक जरूरतों के लिए ही तो नहीं अपने  एक्स बॉयफ्रेंड की तरफ नहीं खींच रही हैं। अगर वाकई ऐसा है तो सबसे पहले आपको अपने पति से बात करनी होगी और उन्हें समझाना होगा कि आप कितना अकेलापन महसूस कर रही हैं। दूसरा दो नाव में सवार होने वाला डूबता ही डूबता है। ऐसे में अपने मन को पक्का करें कि आप क्या चाहती हैं। दोनों के प्रति भावनाएं रखने से आपका शादीशुदा जीवन बर्बाद हो जाएगा। तीसरा अपने पति की तुलना अपने एक्स से बिलकुल न करें। हर शख्स अलग होता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement