newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Diwali 2023: दिवाली पर घर के अलावा मूर्तियों को चमकाना भी जरूरी, जान लें सफाई की कुछ बेहतरीन टिप्स

Diwali 2023: नींबू और बेकिंग सोडा को मिलाकर मूर्तियों को साफ किया जा सकता है। इसके लिए पहले नींबू और बेकिंग सोडा को मिलाकर पेस्ट बनाकर तैयार कर लीजिए। पेस्ट को सीधा मूर्ति पर लगाए और कुछ मिनट तक लगे रहने दें।

नई दिल्ली। दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है। त्योहार के मौके पर हर कोई मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के कोने-कोने की सफाई करता है। घर की साज-सज्जा करता है। इस वक्त हर कोई घर की सफाई में व्यस्त है लेकिन घर से ज्यादा एक स्थान का साफ और पवित्र होना ज्यादा जरूरी है। वो है घर का मंदिर, जहां घर के देवी-देवता विराजमान रहते हैं। मंदिर की सफाई और खासकर मूर्तियों की सफाई करना बेहद जरूरी है। सभी के मंदिर में पीतल और तांबे की मूर्ति जरूर होती है। आज हम इसी आर्टिकल में आपके लिए पीतल और तांबे की मूर्तियों को साफ करने के नुस्खे लेकर आए हैं, जिससे आप चुटकियों में पुरानी मूर्तियों को नया जैसा बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी किचन की चीजों का इस्तेमाल करना होगा।

नींबू और बेकिंग सोडा मिलकर करेगा कमाल

नींबू और बेकिंग सोडा को मिलाकर मूर्तियों को साफ किया जा सकता है। इसके लिए पहले नींबू और बेकिंग सोडा को मिलाकर पेस्ट बनाकर तैयार कर लीजिए। पेस्ट को सीधा मूर्ति पर लगाए और कुछ मिनट तक लगे रहने दें। जिसके बाद उस पेस्ट पर थोड़ा पानी लगाकर मूर्ति को अच्छे से रगड़ें और फिर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। आखिर में साफ पानी से धो लें, मूर्ति चमक उठेगी।

टोमेटो केचअप

टोमेटो केचअप के जरिए भी मूर्तियों को साफ किया जा सकता है, ये सुनने में आपको अजीब लगेगा लेकिन सच हैं। अगर आपके मंदिर में रखी मूर्ति पीतल की है, तो कैचअप की सहायता से इसे साफ किया जा सकता है। इसके लिए आप सीधा कैचअप को मूर्ति पर लगाए और अच्छे से रगड़े, मूर्ति पर चिपकी सारी गंदगी साफ हो जाएगी। कैचअप की जगह आप नींबू, नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इमली

इमली खाने में जितनी स्वाद होती है, इतनी ही साफ-सफाई में काम आती है। इमली का खट्टापन ही सफाई में मददगार साबित होता है। इसके लिए आपको पीतल की मूर्ति लेनी है और इमली को गर्म पानी में भिगोकर रखना है, जिससे वो नर्म हो सके। 15 मिनट बाद इमली के गुद्दे के मूर्तियों को रगड़ना शुरू करें। रगड़ने के बाद कुछ समय तक इसे ऐसे ही रहने दें। 10 मिनट इसे साफ पानी से धो लें। मूर्ति एकदम नई जैसी हो जाएगी।

पीतल की मूर्ति को साफ करने के लिए आप दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या बाजार में पीताम्बरी भी मिलती है, जिससे मूर्तियों को अच्छे से साफ किया जा सकता है।