newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hindu Baby Girl names starting with Q: “क” से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम और उनके अर्थ

Hindu Baby Girl names starting with Q: हमेशा ये देखा गया है कि मां-बाप बच्चे के होने से पहले ही उसके नाम के बारे में विचार करने लग जाते हैं। माता-पिता ऐसा सोचते हैं कि अगर बेटा हुआ तो ये नाम रखेंगे और बेटी हुई तो ये नाम रखेंगे, कुछ तो पहले से ही नाम सोच कर रखते हैं, तो कुछ बच्चे के नाम का पहला अक्षर सोच कर रखते हैं।

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में नामकरण की प्रक्रिया होती है। हर मां-बाप का ये सोचना होता है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और यूनिक हो। इसके लिए मां-बाप नाम के चुनाव में काफी सोच विचार करते हैं। नाम से ही लड़की की पहचान होती हैं। आप चाहे स्कूल में हो, कॉलेज में हो या ऑफिस में हर जगह आपको आपके नाम से ही पहचाना जाएगा। लड़की के जीवन में उसका नाम बहुत अहमियत रखता हैं। इसलिए मां-बाप हमेशा से ही बेटियों का ऐसा नाम रखते है जिसका कोई अर्थ हो। नामकरण की प्रथा प्राचीन समय से ही चली आ रही हैं। हिंदू धर्म का व्यक्ति चाहे कही भी हो अपनी परंपरा नहीं भूलता हैं। हमेशा ये देखा गया है कि मां-बाप बच्चे के होने से पहले ही उसके नाम के बारे में विचार करने लग जाते हैं। माता-पिता ऐसा सोचते हैं कि अगर बेटा हुआ तो ये नाम रखेंगे और बेटी हुई तो ये नाम रखेंगे, कुछ तो पहले से ही नाम सोच कर रखते हैं, तो कुछ बच्चे के नाम का पहला अक्षर सोच कर रखते हैं। आइए हम आपको q से शुरू होने वाले नामों के बारे में बताते हैं-

कहते हैं q नाम की लड़कियां काफी समझदार होती हैं। वह अपने जीवन के सभी फैसले खुद ही लेती हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि अगर उन्होंने सोचा है तो  इस काम को पूरा भी जरूर करेंगी। ऐसी लड़कियां काफी मेहनती भी साबित होती हैं। किसी काम को करने के लिए हर मुमकिन प्रयास करती हैं।

Hindu Baby Girl names starting with Q: “क” से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम और उनके अर्थ

Qumla-  कुम्ला

नाम का अर्थ- आग

Queen- क्वीन

नाम का अर्थ- महारानी

Queta- क्वेता

नाम का अर्थ- लंबा

Qia- किया

नाम का अर्थ- प्यार

Qunicy- क्विन्सी

नाम का अर्थ- रानी की तरह

Quirina- क्विरीना

नाम का अर्थ- योद्धा

Quiara- कियारा

नाम का अर्थ- बहुत सुंदर