newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Baisakhi Wishes: बैसाखी का त्योहार आज, इस खूबसूरत संदेश के जरिए दोस्तों और परिवार को दे शुभकामनाएं

Happy Baisakhi Wishes: इस दिन बच्चे अपने माता-पिता के साथ मेला घूमने जाते हैं और इस दिन को खूब एन्जॉय करते हैं। बैसाखी के मौके पर अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश करना चाहते हैं तो इन मैसेज के जरिए करेंगे।

नई दिल्ली। बैसाखी हर साल 14 अप्रैल को मनाई जाती हैं। यह पर्व सिख धर्म के लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन को सिख धर्म के लोग नव वर्ष के रूप में मनाते हैं। कहा जाता हैं कि इस महीने रबी की फसल काटी जाती हैं, और बैसाख का महीना होने के कारण इसे बैसाखी कहते हैं। बैसाखी के मौके पर लोग धूमधाम के साथ उत्सव मनाते हैं। हरियाणा और पंजाब में इस पर्व को सबसे ज्यादा धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं। इस दिन बच्चे अपने माता-पिता के साथ मेला घूमने जाते हैं और इस दिन को खूब एन्जॉय करते हैं। बैसाखी के मौके पर अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश करना चाहते हैं तो इन मैसेज के जरिए करेंगे।

बैसाखी के दिन लोग सुबह उठ के अच्छे से नहा धोकर तैयार होते हैं। बच्चों में अच्छे कपड़े पहनने को लेकर होड़ मची रहती हैं। इस दिन बच्चे अपने दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं और एक दूसरे को बैसाखी की शुभकामनाएं देते हैं।

बैसाखी के दिन सिख धर्म के लोग खूब नाचते हैं और इस त्योहार को एन्जॉय करते हैं। इस दिन रबी की फसल कटती हैं और लोग इसे नए साल के रूप में मनाते हैं। इस दिन लोगों के मन में काफी हर्ष और उल्लास देखने को मिलता हैं।

बैसाखी का त्योहार सबके जीवन में खुशियां लाता हैं। इस दिन हर कोई झूमता हैं नाचता हैं। इस दिन लोग एक दूसरे के साथ अपने सारे गिले शिकवे भूल के सिर्फ प्यार बरसाते हैं। बैसाखी के त्योहार की आप सबको शुभकामनाएं।