newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Travel Tips: ये आसान टिप्स अपनाकर सफर पर दूषित पानी पीने से बच सकते हैं आप

Travel Tips: यात्रा को सफल बनाने को लिए इसकी सही तरीके से प्लानिंग होनी बहुत जरुरी है। प्लानिंग करके यात्रा पर निकलने से परेशानियों के आने से पहले ही हमारे पास उसका समाधान मौजूद होता है और ऐसे में हमें कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

नई दिल्ली। ट्रेवलिंग ज्यादातर लोगों का शौक होता है। असल में वही जिंदगी को जीते हैं। अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा सा वक्त निकालते हैं और ठहर कर दुनिया देखते हैं। उन्हें नई जगहों को एक्सप्लोर करने में मजा आता है। अगर ये यात्रा निर्बाध रूप से सम्पन्न हो जाए तो ये यादगार बन जाती है। यात्रा को सफल बनाने को लिए इसकी सही तरीके से प्लानिंग होनी बहुत जरुरी है। प्लानिंग करके यात्रा पर निकलने से परेशानियों के आने से पहले ही हमारे पास उसका समाधान मौजूद होता है और ऐसे में हमें कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सफर के दौरान जो सबसे अधिक परेशानी देती है वो है पानी। यात्रा के दौरान शुद्ध पानी का मिलना बहुत मुश्किल होता है। तो आइये, आपको यात्रा पर आने वाली पानी की समस्या के निदान के कुछ टिप्स देते हैं…

1.कोशिश करें सफर पर अपने घर से पानी ले जाएं।जब आप ट्रेवलिंग कर रही हैं तो कोशिश करें कि पानी अपने साथ ही कैरी करें। इसके अलावा, बाजार में मिलने वाली पैक्ड मिनरल बोतल खरीदकर ही पानी पीएं। कहीं भी किसी भी जगह से पानी खरीदकर न पिएं।

2.खाना खाने के लिए रेस्तरां का चुनाव काफी सोच समझ कर करें, रेस्तरां साफ सुथरा होना चाहिए। स्ट्रीट फूड खाने से बचें। कोशिश करें जल्दी खराब न होने वाला खाना घर से बनाकर ही साथ ले जाएं।

3.यात्रा पर अक्सर लोग फल और सब्जियां खाना छोड़ देते । इन्हें कॉन्टीन्यू करें। इन सब्जियों और फलों को खाने से पहले इन्हें अच्छी तरह से धो लें।

4.  किसी भी जलस्रोत जैसे नदी, झरने आदि को देखकर उत्साहित होकर उससे पानी पीने न लग जाएं। पहले उसकी स्वच्छता की अच्छी तरह से जांच कर लें।