newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Baby Teething: दांत निकलने पर अब नहीं होगा बच्चों को दर्द, अपनाएं दादी-नानी के ये नुस्खे

Baby Teething: जब बच्चों के दांत निकलते हैं तो दर्द के कारण वो रोते रहते हैं ऐसे में माता-पिता उन्हें दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए डॉक्टर की दवाइयां खिलाने लगते हैं लेकिन आप कुछ घरेलू उपाय की सहायता से भी बच्चों को दांत निकलने के दौरान होने वाले दर्द से छुटकारा दिला सकते हैं।

नई दिल्ली। छोटे बच्चों के जब दांत निकलना शुरू होते हैं तो उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छोटे होने के कारण वो अपना दर्द बोलकर भी नहीं बता पाते। ऐसे में हम उनके लक्षण देखकर इस बात का पता लगाते हैं कि उन्हें दर्द हो रहा है या फिर किसी तरह की परेशानी हो रही है। जब बच्चों के दांत निकलते हैं तो दर्द के कारण वो रोते रहते हैं ऐसे में माता-पिता उन्हें दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए डॉक्टर की दवाइयां खिलाने लगते हैं लेकिन आप कुछ घरेलू उपाय की सहायता से भी बच्चों को दांत निकलने के दौरान होने वाले दर्द से छुटकारा दिला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये उपाय जिससे बच्चों को दांत निकलने वाले दर्द से छुटकारा मिल सकता है…

Baby Teething....

बच्चों के दांत निकलते समय दर्द से राहत दिलाएंगे ये घरेलू उपाय

मसूड़ों की मसाज करें- बच्चों को दांत निकलने के दौरान होने वाले दर्द से आराम दिलाने के लिए आप अपने हाथों को अच्छे से साफ करें और फिर साफ कपड़े या फिर फिंगर कैप की सहायता से बच्चों के मसूड़ों को हल्के से दबाते हुए मसाज करें। ऐसा करने से उसे दर्द में राहत मिलती है।

फ्रोजन कपड़ा- बच्चे के दांत आने के दौरान फ्रिज में धुले हुए कपड़े को रखें और फिर इस कपड़े को बच्चे को चबाने के लिए दें। हालांकि इस दौरान आप बच्चे के पास ही रहें।

लकड़ी का खिलौना- वैसे तो बाजार में बच्चों के कई ऐसे खिलौने आते हैं जिन्हें दांत निकलने के दौरान उन्हें दिया जाता है। लेकिन ये प्लास्टिक के होते हैं जो कि बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। ऐसे में आप बाजार से लकड़ी के किसी ठोस खिलौने (जिसे चबाया जा सके) वो ले आएं और बच्चे को दें।

बिस्कुट- आजकल बाजारों में कई तरह के ऐसे बिस्कुट मिलते हैं जो कि दांत निकलने पर बच्चों को दिए जा सकते हैं। ये स्वाद में मीठे नहीं होते। आप इन्हें बच्चों को चबाने के लिए दे सकते हैं।

दूध की बोतल- आप बच्चों को दूध की बोतल में लगा निप्पल भी चबाने के लिए दे सकते हैं। इसे आप फ्रीज में रख दें और जब इसमें बर्फ जम जाए तो इसे बच्चों को चबाने के लिए दे। यहां ध्यान रखें के केवल निप्पल में ही बर्फ जमाएं।

नारियल पानी- दांत आने के दौरान बच्चों को लूज मोशन की भी समस्या होने लगती है। ऐसे में आप बच्चों को नारियल पानी पिलाएं जिससे उनके शरीर में पानी की कमी न हो।