नई दिल्ली। होली का त्योहार रंग और गुलाल का त्यौहार है। इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल में मिली खुशियों के रंग से सराबोर करते हैं तो वहीं ठंडाई और गुजिया खाकर शाम से भोर करते हैं। होली का दिन सिर्फ रंग और गुलाल का ही नहीं बल्कि मस्ती और मजाक का भी होता है। कहते हैं इस दिन तो स्वयं कान्हा जी ने ब्रज में अपनी राधिका संग होली खेली थी। ऐसे में होली के त्योहार को प्रेम के त्यौहार के रूप में भी देखा जाता है। इस साल होली का ये पावन त्यौहार 25 मार्च को मनाया जाएगा। त्योहारों के दिन भारत में अपने अपनों को संदेश भेजने का रिवाज है। पहले लोग चिट्ठियों के जरिये एक-दूसरे को त्योहारों पर शुभ संदेश भेजा करते थे, अब जमाना डिजिटल हो गया है तो लोग मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सअप, फेसबुक या इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने प्रियजनों को संदेश भेजते हैं। तो चलिए नजर डालते हैं 10 बेस्ट Quotes पर जिन्हें होली के दिन अपने प्रियजनों को भेजकर आप उनका दिन बना सकते हैं।
पसंद हमें भी है ये रंगों का त्योहार
शर्त बस इतनी मेरे गालों पर हाथ तुम्हारा हो।
त्योहार रंगों का आया है
साथ ये ख़ुशिया लाया है
इसलिए हमने आपको सबसे पहले
हैप्पी होली भिजवाया है।
गली में मिले जब सखियों की टोली
रंगों की पिचकारी, गुलाल की झोली
खुशियों ने फिर अपनी खिड़की है खोली
दिल से मुबारक हो आपको ये हैप्पी होली।
मथुरा की खुशबू
वृन्दावन का हार
कान्हा का प्यार
राधा का इंतजार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
हर कदम पर मिलें खुशियां तुमको
ग़म से न हो कभी भी सामना
रंगो के इस मौसम में खिले गुलशन आपका
आपको होली की हार्दिक शुभकामना।
होली का रंग
अपनों का संग
ऐसा डालो रंग
कि मच जाए हुड़दंग
होली मुबारक आपको इस मैसेज के संग।
राधा का रंग, कान्हा की पिचकारी
प्रेम के रंग में सराबोर दुनिया सारी
आपकी जिंदगी में भी आये प्रेम की फुहार
मुबारक हो आपको ये होली का त्योहार।
ऐसे मनाना होली का त्योहार
पिचकारी से बरसे प्रेम की फुहार
संग अपनों का रहे बस यही है कामना
मेरी तरफ से आपको होली की शुभकामना।
ठंडाई का ग्लास हो
गुजिया की मिठास हो
अपनों का साथ हो
प्रेम आपके पास हो
जिंदगी में आये खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको ये रंगों का त्योहार।
आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंगों के इस मौसम में
आपको हर रंग मुबारक
हैप्पी होली 2024