newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Deepika Padukone Gharchola Saree: हजारों नहीं लाखों की है दीपिका की ये लाल घरचोला साड़ी, खरीदने के लिए जेब करनी होगी ढीली

Deepika Padukone Gharchola Saree: दीपिका की घरचोला साड़ी में बनारसी ज़री बुनाई के जैसे बुनाई की गई है, जो इसे बहुत खास बनाता है। इसके अलावा इसमें एक बंधेज पैटर्न है, जो कच्छ प्रांत के एक विशेष ग्रुप से हाथ से की जाने वाली टाई-डाईंग है, जोकि एक तकनीक है।

नई दिल्ली। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में सितारों का मेला लगा और हर स्टार एक से बढ़कर एक आउटफिट में नजर आया। किसी ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया आउटफिट पहना तो किसी ने तरुण तहलानी का आउटफिट पहना लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां दीपिका की ट्रेडिशनल साड़ी ने लूट ली, जो सबसे अलग, और सबसे प्यारी लगी। लाल सुर्ख साड़ी में दीपिका नई दुल्हन जैसी लगी। अगर आपको भी दीपिका जैसी सुंदर ये साड़ी चाहिए तो आपको लाखों रुपये खर्च करने होंगे। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि दीपिका की साड़ी में क्या खास है।


रिंपल और हरप्रीत के कलेक्शन की है दीपिका की साड़ी

दीपिका ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन लाल और सुनहरे रंग की घरचोला साड़ी पहनी थी, जोकि गुजराती पैटर्न है और इसका फैशन कभी आउट नहीं होता है। साड़ी का पल्लू काफी हैवी था और उसपर गोल्डन काम है। ये साड़ी रिंपल और हरप्रीत कलेक्शन की है।


खास जरी से की गई है बुनाई

दीपिका की घरचोला साड़ी में बनारसी ज़री बुनाई के जैसे बुनाई की गई है, जो इसे बहुत खास बनाता है। इसके अलावा इसमें एक बंधेज पैटर्न है, जो कच्छ प्रांत के एक विशेष ग्रुप से हाथ से की जाने वाली टाई-डाईंग है, जोकि एक तकनीक है। साड़ी को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए कसाब-डोरी कढ़ाई, मरोड़ी का काम, दबका वर्क, नक्शी डिटेलिंग, रेशम टांके, सेक्विन और मोतियों का इस्तेमाल किया गया है और साड़ी के पल्लू पर 17वीं सदी की मुगल कलाकृतियों को बनाया गया है।


इतने लाख है साड़ी की कीमत

दीपिका पादुकोण की इस ग्लैमरस साड़ी की कीमत  2,95000 रुपये है और अगर दीपिका जैसा लुक पाने चाहते हैं तो साड़ी खरीदने के लिए आपको मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी।