newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सोने से पहले जरूर करें मेकअप रिमूव, वरना ये हो सकते हैं नुकसान

कई बार ऐसा होता है जब हम लेट नाइट मेकअप रिमूव करने में आलस कर सजाते हैं। कई बार थकान की वजह से हम मेकअप रिमूव नहीं करते लेकिन क्या आपको पता है कि यह आदते आपकी स्किन पर बुरा असर डाल सकती है।

नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है जब हम लेट नाइट मेकअप रिमूव करने में आलस कर सजाते हैं। कई बार थकान की वजह से हम मेकअप रिमूव नहीं करते लेकिन क्या आपको पता है कि यह आदते आपकी स्किन पर बुरा असर डाल सकती है। रात में एक चीज भूल जाना किसी भी लड़की के लिए ब्यूटी सिन के बराबर है जो उसे कभी भी नहीं करना चाहिए।

makeup 3

ये हो सकते हैं नुकसान-

आंखों में इन्फेक्शन

स्मोकी आंखों और कलरफुल आइ मेकअप मस्कारा और शेडो के छोटे-छोटे पार्टिकल आपकी आंखों में जा सकते हैं। इनकी वजह से आपकी आंखों जलन और इन्फेक्शन हो सकता है।

ब्लैक हेड्स

जब आप मेकअप रिमूव नहीं करते तो आपके चेहरे के छिद्र बंद होने लगते हैं। जिनके कारण आपके चहरे पर ब्लैकहेड्स हो सकते हैं।

मुंहासे

सबसे पहली चीज जो मेकअप न उतारने पर हो सकती है वह हैं पिंपल। आपके चेहरे के छिद्र बंद हो जाते हैं, इंन्फेक्शन के बाद पिंपल्स हो जाते हैं।

स्किन एजिंग

बेहतर है कि आप शुरुआत से अपनी स्किन का ख्याल रखें। जब आप मेकअप नहीं हटाते तो यह रूखी हो जाती है, जिससे आपकी त्वचा में एजिंग इफेक्ट नजर आने लगता है।

रूखे होंठ

जब रात के समय आप लिपस्टिक रिमूव नहीं करते तो आपके लिप्स का मॉश्चर यह चुरा सकता है और आपके होंठ रूखे हो जाते हैं।