newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: पत्नी के खर्चों की वजह से उधार लेने की आ गई है नौबत, समझ नहीं आ रहा क्या करूं

अनसुनी कहानियां: ऋषि का कहना है कि हमारी शादी को 3 साल हो चुके हैं और बीते एक साल पहले तक जिंदगी काफी उथल-पथल से गुजर रही हैं। ऋषि ने बताया कि पहले मेरी पत्नी नौकरी करती थी, सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन  1 साल पहले मेरी पत्नी ने नौकरी छोड़ दी

नई दिल्ली। शादीशुदा जीवन को स्मूदली चलाने के लिए पति और पत्नी दोनों का साथ और समझ होना जरूरी है। कहा जाता है कि पति और पत्नी दोनों ही एक ही गाड़ी के पहिए होते हैं और दोनों का साथ चलना बेहद जरूरी होता है,एक भी पहिया गड़बड़ाया तो एक्सीडेंट होना लाजमी है। ऐसी ही समस्या से हमारे पाठक ऋषि( बदला हुआ नाम) गुजर रहे हैं। ऋषि का कहना है कि उनकी पत्नी एक दिन उन्हें कंगाल करके ही छोड़ेगी। तो चलिए पहले ऋषि की समस्या जानते हैं।

relaationship1

पैसों की किल्लत से गुजर रहा हर महीना

ऋषि का कहना है कि हमारी शादी को 3 साल हो चुके हैं और बीते एक साल पहले तक जिंदगी काफी उथल-पथल से गुजर रही हैं। ऋषि ने बताया कि पहले मेरी पत्नी नौकरी करती थी, सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन  1 साल पहले मेरी पत्नी ने नौकरी छोड़ दी, हालांकि उसके नौकरी छोड़ने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन नौकरी छोड़ने के बाद वो अपनी लग्जरी शौक के लिए मेरी पूरी सैलरी खर्च कर देती है। नौबत ये आ गई है कि सैलरी महीने से पहले ही खत्म हो जाती है। पत्नी को समझाने की कोशिश करता हूं तो वो लड़ने लगती है। समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं..।

RELATIONSHIP

पत्नी से खुलकर करें बात

इस मामले में एक्सपर्ट का कहना है कि पैसा का मुद्दा हर रिश्ते में फूट डालने का काम करता है। इस परेशानी से निपटने के लिए आपको पहले अपनी पत्नी से खुलकर बात करनी होगी और अपनी परशानी बतानी होगी। ध्यान रहें कि बात करते हुए आपका लहजा नर्म हो, जिससे उन्हें ये न लगे कि हर चीज की इजाजत आपने लेनी पड़ रही है। दूसरा अपनी पत्नी को बताए कि बजट के जरिए इस समस्या से निपटा जा सकता है। खर्चों को मैनेज करने के बाद ही आप अपनी सेविंग और जरूरतों पर ध्यान दे पाएंगे। तीसरा घर के बजट में अपनी पत्नी से भी सलाह ले, जिससे उन्हें ये न लगे कि आप उन्हें दरकिनार कर रही हैं।