अनसुनी कहानियां: शादी के 3 साल बाद भी बच्चा पैदा करने के नाम पर आनाकानी कर रही पत्नी, समझ नहीं आ रहा क्या करूं?

अनसुनी कहानियां: परिवार को पूरा करने के लिए बच्चा बेहद जरूरी है लेकिन क्या हो जब आपका पार्टनर बच्चे पैदा करने के नाम पर आनाकानी करें। ऐसी ही समस्या हमारे एक पाठक लेकर आएं हैं जो काफी समय से बेबी प्लान करना चाहते हैं

Avatar Written by: September 27, 2022 4:19 pm
REALTIONSHIP2

नई दिल्ली। बच्चा किसी भी परिवार के लिए बहुत जरूरी होता है। परिवार को पूरा करने के लिए बच्चा बेहद जरूरी है लेकिन क्या हो जब आपका पार्टनर बच्चे पैदा करने के नाम पर आनाकानी करें। ऐसी ही समस्या हमारे एक पाठक लेकर आएं हैं जो काफी समय से बेबी प्लान करना चाहते हैं लेकिन इस फैसले में उनका पार्टनर साथ नहीं दे रहा है। हमारे पाठक का नाम सलीम खान(बदला हुआ नाम) हैं।तो चलिए पहले जानते हैं कि हमारे पाठक का क्या सवाल है और इस बारे में वो क्या जानना चाहते हैं।

बच्चा पैदा नहीं करना चाहती है मेरी पत्नी

पाठक सलीम का कहना है कि उनकी शादी को तीन साल पूरे हो चुके हैं और उनकी उम्र 30 साल के अंदर हैं। सलीम चाहते हैं कि उनकी फैमिली कम्पीट हो। वो इस बारे में अपनी पत्नी(सायरा) से भी बात करते हैं लेकिन बेबी पैदा करने के नाम पर वो परेशान हो जाती है और कोई न कोई बहाना बना देती है। सलीम का कहना है कि पहला बेबी प्लान करने की ये उम्र बिल्कुल सही है और उन्हें देर नहीं करनी चाहिए लेकिन इस फैसले में सायरा उनका साथ नहीं दे रही है। इस मुद्दे को लेकर हमारे बीच काफी लड़ाई झगड़े भी होते हैं लेकिन मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि वो बच्चा पैदा करना क्यों नहीं चाहती हैं।

बेबी पैदा करना महिलाओं का अधिकार

इस मुद्दे पर एक्सपर्ट का कहना है कि शादी के तीन साल होने के बाद बेबी प्लान करना सही फैसला है लेकिन बच्चा पैदा करने का फैसला अपनी पत्नी से सलाह लेकर ही करें। जब तक वो खुद इस बात को लेकर राजी न हो जाएं…उनके साथ जबरदस्ती न करें। क्योंकि बच्चा पैदा महिला को करना है आपको नहीं। महिलाओं का बच्चा पैदा करने से पहले खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार करना जरूरी होता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो इसका असर साफ तौर पर बच्चे पर दिखेगा। दूसरी बात बच्चा पैदा हो जाने के बाद एक महिला की पूरी जिंदगी बदल जाती है। उन पर एक बच्चे की जिम्मेदारी बढ़ जाती है जिससे उसे पाल-पोसकर बड़ा करना है और हर चीज का ख्याल रखना है। ऐसे में खुद को तैयार करना हर महिला के बस की बात नहीं होती हैं। ऐसे में पहले उन्हें थोड़ा टाइम दें…और उस वजह को जानने की कोशिश करें कि वो क्यों पीछे हट रहीं हैं।