
नई दिल्ली। बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐसे है जो 90 का दशक हो या अभी का दौर हर दशक में उन्होंने दर्शकों से कनेक्शन बनाया है उन्हीं में से एक एक्ट्रेस सुष्मिता सेन है, जिनका अभी भी लोगों पर जादू चल रहा है। सुष्मिता सेन की गिनती बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक है। अदाकारा छोटे से लेकर बड़े तक हर किसी की फेवरेट बनी हुई है। अभिनेत्री की खूबसूरत त्वचा को देख हर कोई उनके जैसी खूबसूरत त्वचा चाहता है। ऐक्ट्रेस अपनी त्वचा में बाहर के कैमिकल से ज्यादा घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करना पसंद करती है। ऐसे में चलिए हम आपको बताते है एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत त्वचा का राज-
दही बेसन का पेस्ट
सुष्मिता भले ही 47 की हो गई हो लेकिन उनकी खूबसूरती को देख उनके सामने 27 साल की लड़कियां भी फीकी है। सुष्मिता को बेसन और मलाई से स्किन की देखभाल करना काफी पसंद करती है। एक्ट्रेस बेसन में मलाई मिला कर लगाती है। इससे इनकी स्किन नेचुरली एक्सफोलिएट करती है और इनमें मौजूद जिंक स्किन को अंदर से रिपेयर करता है। साथ ही एक्ट्रेस कहती है अपनी स्किन को ज्यादा पानी पी कर और हेल्दी खाना खा कर ग्लो लाया जा सकता है।
मलाई के फायदे
मलाई लगाने से आपकी त्वचा को पोषण मिलता है और इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। ड्राई और डल स्किन के कारण आप अपनी उम्र से बड़े दिखने लगते है। ऐसे में मलाई आपके चेहरे से डेड स्किन हटाती है और आपके त्वचा पर निखार लाती है। मलाई झुर्रियों को भी कम करने के काम आती है। बहुत कम लोग जानते होगें कि त्वचा में सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान को मलाई सही करता है और चेहरे पर एक अलग से ग्लो लाता है।