नई दिल्ली। रिश्तों में नोंकझोंक का होना आम बात है लेकिन कई बार अपने गुस्से को जाहिर करने के लिए हाथ उठाना बिल्कुल भी सामान्य नहीं हैं।हालांकि अपनी शादी को बचाने के लिए महिलाएं घरेलू हिंसा को सहना सही समझती है लेकिन ये उतना ही गलत है, जितना मारना। आज हम निर्मला( बदला हुआ नाम) की कहानी लेकर आए हैं, जो अपनी मेड पर होता अत्याचार नहीं देख पा रही हैं और काफी परेशान है। निर्मला अपनी मेड की मदद करना चाहती है लेकिन मार को भी उनकी मेड पति का प्यार मानती हैं। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करें।
मेड करती है पति से अंधा प्यार
निर्मला का कहना है कि उसकी मेड का पति बहुत अत्याचारी है और वो लगभग हर दूसरे दिन उसके साथ मारपीट करता है। हालांकि मेड को इस बात से कोई दिक्कत नहीं है। उसका कहना है कि प्यार की तरह मारपीट भी उसकी शादी का हिस्सा है। मैंने कई बार उससे बात करने की कोशिश की और उसे समझाया कि ये बहुत गलत है लेकिन उसका कहना है कि उसका पति उससे बहुत प्यार करता है, कभी-कभार गुस्से में ही उसके साथ गलत व्यवहार करता है। मैं उसकी मदद करना चाहती हूं लेकिन वो समझने को तैयार नहीं है। मैं इसके लिए क्या करूं।
काउंसलिंग की ले सकते हैं मदद
इस मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि इसके लिए आपको अपनी मेड से बात करनी होगी और ये जानना होगा कि वो शादी से क्या चाहती हैं और उसके मन में क्या है। अगर वो वाकई मदद चाहती है तो उन्हें काउंसलिंग के लिए भेजे। अगर वो कार्रवाई करना चाहती है तो उनकी मदद करें। हालांकि अगर वो इस चीज को दुर्व्यवहार नहीं मानती हैं तो आपको उन्हें समझाना होगा। बिना उनके मदद करने का कोई फायदा नहीं होगा। इसके लिए कानूनी और सामाजिक तौर पर मदद ले सकती है।