
नई दिल्ली। त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार आ रहे हैं। ऐसे में हर लड़की फेस्टिवल के दिन खुद को अच्छे से तैयार करना चाहती है। ऐसे मौके पर लड़कियां इंडियन वियर पहनना पसंद करती हैं लेकिन अगर आप भी अपने लुक या ड्रेस को लेकर परेशान हैं तो हम आपके लिए बॉलीवुड डीवाज के कुछ खास लुक लेकर आए हैं, जो आप कैरी कर सकती हैं। इस लिस्ट में जान्हवी कपूर, सुहाना खान, अनन्या पांडे, पलक तिवारी और तारा सुतारिया जैसी एक्ट्रेसेस शामिल हैं।
पहले बात करते हैं खुशी कपूर की। खुशी कपूर जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में ब्लश-पिंक कलर की पेस्टल पैलेट साड़ी पहनी थी, जिसमें साड़ी के किनारे पर खूबसूरत डिजाइन था।
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर साड़ियों के मामले में काफी स्टाइलिश हैं। वो बिल्कुल डिफरेंट तरीके से साड़ी को स्टाइल करती हैं। अगर आप फेस्टिवल पर कुछ हल्का कैरी करना चाहते हैं तो, एक्ट्रेस की प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी का ऑप्शन रख सकते हैं।
अगर आप कुछ हैवी और एलिगेंट आउटफिट पहनना चाहते हैं तो आप शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान को कॉपी कर सकते हैं। एक्ट्रेस को हाल ही में नेट की हैवी में देखा गया था। इस साड़ी का ब्लाउज पर्ल से भरा था। आप भी अपने च्वाइस के हिसाब से ब्लाउज बनवा सकती हैं।
अगर आपको चटकीले रंग नहीं पसंद है और आप सोबर के साथ हैवी साड़ी का कॉम्बिनेशन ढूंढ रहे हैं तो किसी का भाई किसी की जान की अभिनेत्री पलक तिवारी से आइडिया ले सकती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को बेज रंग की नग्न शिफॉन कामदानी साड़ी में देखा गया था। एक्ट्रेस का ओवर ऑल लुक बेहद शानदार था।