नई दिल्ली। नया साल आने में सिर्फ कुछ ही घंटों का वक्त बाकी है। 2024 को अलविदा कहने का समय आ चुका है और 2025 के स्वागत के लिए हर कोई तैयार है। 31 दिसंबर की रात को न सिर्फ पुराना कैलेंडर बदल जाता है, बल्कि लोग नए साल के साथ नई उम्मीदें, नए सपने और नई योजनाएं भी बनाते हैं। इस खास मौके पर, सभी अपने दोस्तों, परिवार वालों और करीबियों को शुभकामनाएं भेजते हैं। हालांकि ज्यादातर लोग 1 जनवरी को शुभकामनाएं भेजते हैं, लेकिन आप इस बार एक कदम आगे बढ़कर एडवांस में ही नए साल की बधाइयां दे सकते हैं।आइए, साल 2025 के लिए कुछ खास संदेश, शायरी और कोट्स के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करें और इस नए साल को खुशनुमा बनाने का संकल्प लें।
साल 2025 के लिए हिंदी में एडवांस शुभकामनाएं
- दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए,
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए। - नई खुशियां लेकर आए नया साल,
जीवन की हर मुसीबत से दूर रखे।
अरमान हो पूरे, कोई दुख न आए कभी,
नया साल मुबारक हो, खुश रहो सभी। - अब मनाओ खुशियां और बांटो भी,
जो ये नया साल आया है।
सही राह दिखाना उन भटके दोस्तों को,
जिनकी आंखों में अब भी अंधकार छाया है। - अलविदा इस पुराने साल को मेरे यारों,
आने वाले साल में ख्वाब नए देखेंगे। - Happy New Year To My Happiness,
जिसके होने से मेरी पूरी जिंदगी Happy है। - आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई..!!!
- आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने, और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं! यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
- अनगिनत महुब्बते, और खुशियो के लाजवाब ख़ज़ाने के साथ, आपको नए साल की शुभकामनाएं।
नए साल की शुरुआत के लिए प्रेरणा दें
नए साल का जश्न केवल आनंद और उत्सव के लिए नहीं है, यह साल भर आपके आसपास के लोगों को बेहतर तरीके से समझने और उनके साथ अच्छे पल बिताने का भी मौका है। इस बार, नए साल के स्वागत के साथ उन रिश्तों को और मजबूत करें, जो आपके दिल के करीब हैं। आगे बढ़ने और सकारात्मकता के साथ 2025 को गले लगाने का वादा करें।