newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Oil For White Hair: क्या कम उम्र में ही दिखने लगे हैं सफेद बाल तो लगाएं ये देसी तेल, फायदे देख हो जाएंगे हैरान

Oil For White Hair: आज हम आपको एक ऐसे देसी तेल के बारे में बताएंगे जिसे लगाने से आपके बाल कोयले की तरह काले हो जाएंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कौन सा है ये तेल…

नई दिल्ली। बढ़ती उम्र के साथ शरीर में बदलाव आना सामान्य सी बात है। हालांकि आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों का खानपान और दिनचर्या काफी खराब हो चुकी है। इसका असर ये हो रहा है कि लोगों का शरीर उम्र से पहले ही बूढ़ा और कमजोर होने लगा है। जो बीमारियां 60 की उम्र में लोगों को परेशान करती थी आज 25 की उम्र से ही शुरु हो जाती है। कमर दर्द, नजरें कमजोर होना तो आज आम बात हो गई है। कम उम्र के बच्चों को चश्मा लग चुका है। एक और समस्या जो आज की जनरेशन में कॉमन दिख रही है वो है बालों का सफेद होना (White Hair)। मौजूदा समय में 25 के बाद ही लोगों के बालों में सफेदी (सफेद बाल) नजर आने लगती है। हालांकि कम उम्र में बालों का यूं सफेद होने कई बार लोगों के बीच शर्मिंदगी का भी कारण बन जाता है। अगर आप भी बालों के सफेद होने से परेशान है तो आज हम आपकी परेशानी को दूर करने वाले हैं। आज हम आपको एक ऐसे देसी तेल के बारे में बताएंगे जिसे लगाने से आपके बाल कोयले की तरह काले हो जाएंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कौन सा है ये तेल…

Oil For White Hair

इस देसी तेल से बाल होंगे काले

अगर आप भी अभी 30 से कम की उम्र के हैं और अभी से आपके बाल सफेद होने लगे हैं तो समय आ गया है कि आप अपने तेल को बदल लें। आपको अब बाजार के केमिकल वाले तेल की बजाय घर के देसी तेल को लगाना चाहिए। हम यहां सौंफ के तेल (Fennel Oil) की बात कर रहे हैं। आपने खाने और स्नैक्स की चीजों में तो सौंफ का सेवन किया होगा ही लेकिन बालों से सफेदी को कम करने में ये सहायक होता है।

Oil For White Hair

इस समस्याओं से दिलाएगा छुटकारा

अगर आपके बालों में सफेदी के अलावा टूटने और रूखेपन जैसी समस्या है तो भी आप सौंफ के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सौंफ के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और फीटोन्यूट्रिएंट्स प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में अगर आप इसे बालों में लगाते हैं तो आपकी कई परेशानियां दूर हो जाती है।

Oil For White Hair

घर पर इस तरह बनाएं सौंफ का तेल

  • सबसे पहले आप एक बर्तन में, जैतून या नारियल का तेल लें।
  • अब इस तेल में सौंफ के दाने डाल लें।
  • अब इसे अच्छे से उबाल लें और कम आंच पर थोड़ी देर रहने दें।
  • बाद में इसे ठंडा होने के लिए रख दें और बोतल में भरकर इस्तेमाल करें.

Disclaimer: खबर में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Newsroompost इस तरह की किसी भी विधि, तरीक़ों और सुझाव का दावा नहीं करता है।