newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Diwali 2022: इस दिवाली पर घर और ऑफिस में कैसे करें पूजा, किस दिशा में रखें मूर्ति

Diwali 2022: दिवाली वाले दिन गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति को उसके सही स्थान में रखना बहुत आवश्यक होता हैं। ऐसे में हमें दिशा की जानकारी होनी चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं कि किस दिशा में भगवान की मूर्ति को पूजा करने के वक्त रखना शुभ होता हैं।

नई दिल्ली। हिंदुओं के त्योहार दिवाली की शुरूआत हो चुकी हैं। आज धनतेरस हैं, ऐसे में सब तैयारीयों में जुटे हुए हैं। कहते हैं आज के दिन से लोग घर पर गणेश लक्ष्मी की मूर्ति लाते हैं जिसकी पूजा दिवाली वाले दिन की जाएगी। इस दिन लोग चांदी का सिक्का, झाड़ू,नमक आदि लेकर आते हैं। कहते है कि ये सब खरीदने से घर में बरकत होती हैं। दिवाली वाले दिन गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति को उसके सही स्थान में रखना बहुत आवश्यक होता हैं। ऐसे में हमें दिशा की जानकारी होनी चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं कि किस दिशा में भगवान की मूर्ति को पूजा करने के वक्त रखना शुभ होता हैं।

घर पर कैसे करें पूजा

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की नई बैठी हुई मूर्ति की पूजा करना शुभ होता हैं। प्रदोष काल में शुभ मुहूर्त में पूजा स्थान पर गंगाजल या गौमूत्र छिड़कें,फिर पूजा की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और भगवान गणेश, देवी लक्ष्मी और मां सरस्वती की मूर्ति की पूर्व दिशा या पश्चिम दिशा की ओर मुख करके स्थापित करें। कहते हैं विद्यार्थियों को मां सरस्वती की पूजा भी इस दिन करनी चाहिए, इससे उनके ज्ञान में विकास होता हैं।

ऑफिस में कैसे करें पूजा 

ऐसा माना जाता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी स्वर्गलोक से पृथ्वी पर आती हैं। और हर घर में जाती हैं। दिवाली के दिन ऑफिस और दुकान में अच्छी तरह साफ-सफाई करके वहां लाइट, फूल या रंगोली से सजावट करें। ऑफिस या दुकान में अच्छी तरह से मां लक्ष्मी और गणपति जी की मूर्ति का पंचोपचार से पूजन करें। उन्हें फूल ,बताशा, खील, मिठाई चढ़ाकर उनसे धन लाभ की प्रार्थना करें। कुमकमु से स्वास्तिक और शुभ-लाभ बनाकर पुष्प अर्पित करें।