newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: ‘पति मेरी सफलता से जलते हैं’, जानिए इस विषय में एक्सपर्ट की क्या राय है?

अनसुनी कहानियां: लोगों की लाख कोशिशों के बाद भी रिश्तों में खटास पड़ जाती है और कई बार तो वो टूट भी जाते है। लेकिन, अगर आपने कोई रिश्ता बनाया है तो उसे निभाना भी आपकी ही जिम्मेदारी है और इन रिश्तों को बनाए रखने के लिए जितने प्रयास कर सकते हैं सभी को करना जरूर चाहिए।

नई दिल्ली। विवाह रिश्तों का सबसे खूबसूरत संबंध है। रिश्ते बनाना जितना आसान है उन्हें निभाना उतना ही मुश्किल। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लोगों की लाख कोशिशों के बाद भी रिश्तों में खटास पड़ जाती है और कई बार तो वो टूट भी जाते है। लेकिन, अगर आपने कोई रिश्ता बनाया है तो उसे निभाना भी आपकी ही जिम्मेदारी है और इन रिश्तों को बनाए रखने के लिए जितने प्रयास कर सकते हैं सभी को करना जरूर चाहिए। हमारी एक पाठिका श्रेया (काल्पनिक नाम) आजकल ऐसी ही एक समस्या से जूझ रही हैं। श्रेया विवाहिता हैं और उनकी एक बेटी भी है। वैसे तो उनकी लाइफ काफी अच्छी चल रही है लेकिन समस्या ये है कि उन्हें लगता है कि उनके पति उनकी तरक्की से खुश नहीं हैं। पति की सलाह पर ही उन्होंने कुछ समय पहले ही अपना बिजनेस शुरू किया था। श्रेया ने इसमें काफी मेहनत की और अपना बिजनेस जमाया।

लोग उनके प्रयासों और सफलताओं की तारीफ करने लगे। पति के सपोर्ट से बेहद कम समय में उन्होंने काफी कुछ हासिल कर लिया। धीरे-धीरे उनका काम बढ़ने लगा और उन्हें बिजनेस से संबंधित पार्टियों में नेटवर्क बनाने के लिए आमंत्रित किया जाने लगा। हालांकि, शुरूआत में तो पति का पूरा सहयोग मिला लेकिन धीरे-धीरे उन्हें इन बातों से समस्या होने लगी। अब वो हमेशा बस एक ही बात कहते हैं कि तुम्हारे पास मेरे और हमारी बेटी के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है। जबकि मैं काम के साथ-साथ अपने परिवार का भी पूरा ख्याल रखती हूं। लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है?

एक्सपर्ट का सुझाव

ये बेहद कठिन स्थिति है। आपको अपने पार्टनर से इस विषय में खुलकर बात करनी चाहिए। अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ते को मजबूत बनाएं। किसी भी व्यक्ति का दोनों चीजों में परफेक्ट होना आसान नहीं होता लेकिन फिर भी अपने व्यवसाय और घर में ठीक सांमजस्य स्थापित करने के प्रयास करती रहें।