newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: चोरी छिपे पैसे चुरा रहा पति और खरीद रहा महंगे गिफ्ट, क्या चल रहा है अफेयर

अनसुनी कहानियां: अंजलि का कहना है कि वो काफी समय से अपने पति में बदलाव देख रही हैं। वो बदला-बदला सा व्यवहार कर रहे हैं। अंजलि ने बताया कि मुझे कुछ दिनों पहले पता चला कि मेरे पति बैंक खाते में से चोरी-छिपे पैसा निकाल रहे हैं

नई दिल्ली। शादीशुदा जिंदगी में अपने पार्टनर से कुछ भी छिपाना भारी पड़ सकता है। ज्यादातर रिश्तों में देखा जाता है कि अगर पार्टनर चीजें छिपाता है तो वो क्लेश की वजह बन सकती है, हालांकि रिश्तों में किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले अच्छे से जांच लेना बहुत जरूरी है। आज हम एक ऐसी ही महिला की कहानी लेकर आए हैं, जिनका पति बिना उन्हें बताए कुछ ऐसा कर रहा है, जो किसी को भी हिला सकता है। महिला का नाम अंजलि ( बदला हुआ नाम) है, तो चलिए जानते हैं कि अंजलि किस परेशानी से गुजर रही हैं।

RELALTIONSHIP1

चोरी छिपे पैसे चुरा रहा पति

अंजलि का कहना है कि वो काफी समय से अपने पति में बदलाव देख रही हैं। वो बदला-बदला सा व्यवहार कर रहे हैं। अंजलि ने बताया कि मुझे कुछ दिनों पहले पता चला कि मेरे पति बैंक खाते में से चोरी-छिपे पैसा निकाल रहे हैं और महंगे-महंगे गिफ्ट ले रहे हैं। हालांकि वो गिफ्ट मेरे लिए नहीं है, लेकिन मुझे उन गिफ्ट का बिल मिला था। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वो हमारे सेविंग अकाउंट से पैसे बिना इजाजत के कैसे निकाल रहे हैं। अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं किस तरह अपने पति से इस बारे में बात करूं, जिससे वो बिना झूठ बोले सारा सच बता दें।

relatitionship

शांति से करें बात

इस मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि मुद्दा बहुत संवेदनशील है और ऐसे में आपको अपने पति से बैठकर बात करनी चाहिए, हालांकि सावधानी बरतें कि आप उनसे बात करते वक्त चोर या अफेयर करने जैसे शब्दों को कहने से बचे, इससे मामला बिगड़ सकता है, क्योंकि पूरा सच क्या है, ये वहीं जानते हैं। शक की बिनाह पर इल्जाम लगाना गलत है, क्या पता आपके पति को किसी और काम के लिए पैसे निकालने पड़ रहे हैं, इसलिए पहले बैठकर बात को पूरा जानने की कोशिश करना।