newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: 4 साल से एक लड़की को कर रहा हूं डेट, लेकिन अभी शादी का कोई इरादा नहीं

अनसुनी कहानियां: संदीप का कहना है कि उनकी उम्र 32 साल है और वो फिलहाल कुंवारे हैं। संदीप ने बताया- मैं बीते 4 साल से एक लड़की के साथ रिश्ते में हूं और हमारा रिश्ता बहुत अच्छा चल रहा है लेकिन अचानक ही मेरी गर्लफ्रेंड चाहती है कि हम शादी कर एक रिश्ते में बंध जाए

नई दिल्ली। किसी भी चीज में ज्यादा समय लेना उस चीज को बिगाड़ सकता है। चाहे वो रिश्ते हो या खाना। जैसे किसी खाने की चीज को समय से ज्यादा पकाया जाए तो इसका स्वाद खराब हो सकता है। इसी तरह रिश्ते होते हैं जिन्हें सही समय पर नाम देना जरूरी हो जाता है, नहीं तो वो टूटकर बिखर जाते हैं। ऐसी ही एक समस्या से हमारे पाठक संदीप(बदला हुआ नाम) गुजर रहे हैं, जिनकी गर्लफ्रेंड उन पर शादी का दबाव बना रही है लेकिन वो अभी शादी नहीं करना चाहते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर उनकी कहानी क्या हैं।

अभी नहीं करना चाहता हूं शादी

संदीप का कहना है कि उनकी उम्र 32 साल है और वो फिलहाल कुंवारे हैं। संदीप ने बताया- मैं बीते 4 साल से एक लड़की के साथ रिश्ते में हूं और हमारा रिश्ता बहुत अच्छा चल रहा है लेकिन अचानक ही मेरी गर्लफ्रेंड चाहती है कि हम शादी कर एक रिश्ते में बंध जाए लेकिन मैं इस चीज के लिए अभी तैयार नहीं हूं। ऐसा नहीं है कि मैं उससे प्यार नहीं करता है या आर्थिक तौर पर मजबूत नहीं हूं लेकिन मैंने खुद को अभी शादी के लिए तैयार नहीं है। मैंने शादी करने को लेकर कुछ भी नहीं सोचा है। यही बात मैंने अपनी गर्लफ्रेंड तो समझाया कि मुझे कुछ साल और चाहिए लेकिन उसका कहना है कि अब वो अपने माता-पिता की पसंद से ही शादी करेगी। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं।

पहले खुद से करें सवाल

इस मामले में एक्सपर्ट का कहना है कि सबसे पहले खुद से सवाल करें कि आप समय क्यों चाहते हैं, फिर अपनी फीलिंग्स को गर्लफ्रेंड के सामने रखे। ऐसा इसलिए क्योंकि 4 साल के सीरियल रिलेशनशिप के बाद कोई भी लड़की इसे रिश्ते का रूप देना चाहिए और आपके गर्लफ्रेंड के फैसले से ये साफ जाहिर होता है कि वो शादी के लिए तैयार हैं। अगर आप इस वक्त और समय की मांग करते हैं तो उनको लगेगा कि वो सिर्फ उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। दूसरा अगर आपके पास शादी नहीं करने का कोई सॉलिड कारण है तो उन्हें बताएं और समझाए।