नई दिल्ली। करण जौहर की फिल्म में इस बात का जिक्र होता रहता है कि एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते हैं, शायद यही वजह है कि लड़कियां का मुस्कुराना तक लड़के प्यार समझ लेते हैं। उसका अच्छा व्यवहार और हंस कर बात करने के अंदाज को प्यार समझ लेते हैं लेकिन ये जरूरी नहीं है। हमारे पाठक सचिन(बदला हुआ नाम) ऐसी ही परिस्थिति से गुजर रहे हैं, जहां वो एक लड़की को बहुत पसंद करते हैं लेकिन वो लड़की किसी और को डेट कर रही हैं। तो चलिए पाठक से ही उनकी कहानी जानते हैं।
अपनी दोस्त को दिल दे बैठें हैं सचिन
सचिन का कहना है कि वो एक लड़की को आठ साल से जानते हैं और वो उनकी बहुत अच्छी दोस्त है। उन्होंने बताया कि हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है और हम बहुत अच्छे दोस्त है लेकिन मैं मन ही मन उससे प्यार कर बैठा हूं क्योंकि वो बहुत सीधी और मन की साफ है। हम हर परेशानी का हल साथ मिलकर निकाल लेते हैं लेकिन दिक्कत ये है कि वो लड़की किसी और से प्यार करती है और डेट भी कर रही है। हालांकि उसका रिश्ता मजबूत नहीं है। अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या मुझे उसके सामने अपनी दिल की बात रखनी चाहिए या नहीं।
जरूरी नहीं कि हर दोस्ती प्यार में बदले
इस मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि ये जरूरी नहीं है कि हर प्यार की शुरुआत दोस्ती से ही हो। ऐसा हो सकता है कि आपको अपने दोस्त के साथ काफी लंबा समय हो गया है और आपको उसकी आदत हो गई हो। जरूरी नहीं है कि ये प्यार हो।आपने बताया कि आपकी दोस्त किसी के साथ रिलेशनशिप में है और उनका रिश्ता ज्यादा मजबूत नहीं है। ऐसे में कोई गारंटी नहीं है कि वो आपके प्रपोजल को एक्सेप्ट करेंगी। इसलिए रिश्ते को हां मिलने की संभावना कम है। तीसरा आप अपने दिल की बात अपनी दोस्त के सामने रख सकते हैं लेकिन सावधानी से। कई बार दोस्ती में प्यार आने की वजह से रिश्ते खराब हो जाते हैं। ऐसे में परिस्थिति को देखकर ही अपने दिल की बात रखें।