newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parenting Tips: स्कूल जाने में बच्चा करता है आनाकानी, तो ये टिप्स कर सकते हैं आपका काम आसान

बच्चा स्कूल जाने से इनकार क्यों कर रहा है। इसके कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है बच्चे को टीचर के पढ़ाने का तरीका, स्कूल का माहौल या सुबह उठना न पसंद आ रहा हो। वजह चाहें जो भी हो, बच्चों को स्कूल भेजने में ये कमाल के टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

नई दिल्ली। सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। बच्चे न केवल अपनी पढ़ाई में अव्वल रहें, बल्कि जीवन की चुनौतियों का सामना भी डट कर करें। जन्म के बाद से बच्चा घर पर ही अपने परिवार की देख-रेख में रहता है। यही कारण है कि वो अनजान लोगों से खुद को असुरक्षित महसूस करता है और उनके पास जाने से कतराता है, फिर चाहें वो स्कूल ही क्यों न हो। माता-पिता ढ़ेरों जतन करके मंहगे और अच्छे स्कूलों में अपने बच्चों का एडमीशन करवाते हैं, लेकिन बच्चे स्कूल नहीं जाते। अगर उन्हें जबरदस्ती भेजा जाता है तो वो रो-रोकर सारा घर सिर पर उठा लेते हैं। ऐसे में माता-पिता बच्चों की पिटाई करने लगते हैं और बच्चों को स्कूल भेजने के हरसंभव प्रयास करने लगते हैं। ऐसे में बच्चों को डांटने मारने की बजाय उस समस्या के कारणों का पता लगाना चाहिए। ये समझने की कोशिश करनी चाहिए कि आखिर बच्चा स्कूल जाने से इनकार क्यों कर रहा है। इसके कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है बच्चे को टीचर के पढ़ाने का तरीका, स्कूल का माहौल या सुबह उठना न पसंद आ रहा हो। वजह चाहें जो भी हो, लेकिन उनका स्कूल जाना भी जरूरी है। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजने में ये कमाल के टिप्स आपके काफी काम आ सकते हैं।

1.स्कूल में बच्चे का दिन खुशहाल बनाने के लिए किसी टीचर की मदद ले सकते हैं।

2.किसी टीचर के पास बच्चों के लिए सरप्राइज गिफ्ट रखवा सकते हैं।

3.बच्चे के स्कूल से आने के बाद उससे ढ़ेर सारी बातें करें ताकि स्कूल में होने वाली सारी गतिविधियों का आपको पता रहे।

4.स्कूल जाने पर उसके टिफिन में उसकी पसंद का खाना रखने का लालच दिया जा सकता है।

5.बच्चे ज्यादातर घर से ही सीखते हैं। इसलिए उनके सामने आप भी कुछ न कुछ पढ़ते रहें, ताकि आपको देख कर उन्हें प्रेरणा मिल सके।

6.स्कूल से आने के बाद उसे खेलने का भी समय दें, ताकि वो बोर होकर पढ़ाई से जी न चुराए।