newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Relationship Tips: अगर पत्नी नहीं करती घरवालों की इज्जत तो इन टिप्स को करें ट्राई, जरूर आएगा बदलाव

Relationship Tips: हर वक्त पत्नी की ही गलतियां निकालने की कोशिश मत करें। जो सही हो उसके साथ जाए,चाहे तो आपके माता-पिता हो या पत्नी

नई दिल्ली। एक परिवार को चलाने के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी होता है लेकिन अपेक्षाएं सिर्फ और सिर्फ महिलाओं से की जाती है। ऐसी ही उम्मीद भारतीय समाज की हर बहू से की जाती है कि वो अपना घर अच्छे से संभाले और सास-ससुर की सेवा करे लेकिन ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है क्योंकि बहू के आते ही परिवार की उम्मीद उससे काफी बढ़ जाती है। ऐसे में वो परिवार वालों को दुश्मन समझने लगती हैं। अगर आपकी पत्नी भी आपके माता-पिता को सम्मान नहीं देती है तो उस समस्या से निपटने के लिए आप ये टिप्स आजमा सकते हैं।

RELATIONSHIP1

कैसे बचे इन चीजों से

1. सबसे पहले अपनी पत्नी से पूछे कि वो परिवार वालों को पसंद क्यों नहीं करती हैं..। बिना जज किए उसकी मन की बात जाने और फिर कारण को समझकर उसे सुलझाने की कोशिश करे। ध्यान रहे, उस वक्त आपके लहजे में नरमी होनी चाहिए, जिससे पत्नी को कोई बात बुरी न लगे

2. हर वक्त पत्नी की ही गलतियां निकालने की कोशिश मत करें। जो सही हो उसके साथ जाए,चाहे तो आपके माता-पिता हो या पत्नी। बार-बार पत्नी की उपेक्षा करने से उसके मन में घरवालों के प्रति जहर घुलने लगेगा और फिर घर में होगा क्लेश। इसलिए पत्नी को भी समझने की कोशिश करे।

relatotion

3. पत्नी और परिवार वालों के बीच किसी भी तरह की कोई गलतफहमी होने से रोके। जो बात हो उसे आमने-सामने क्लीयर कर ले, ताकि वो बात कल को बड़ी न हो और क्लेश की वजह न बने।

4. अगर आप अपने ससुराल वालों की इज्जत नहीं करते हैं तो आज ही से करना शुरू कर दें क्योंकि अगर आप ही अपने ससुरालवालों की ईज्जत नहीं करेंगे तो पत्नी कैसे करेगी। इसलिए कुछ चीजों के लिए खुद में बदलाव लेकर आए।