newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Skin Problems: अगर आप भी चाहते है साफ और चमकदार चेहरा तो अभी बनाएं ये केले का फैसपैक , दमकने लगेगी त्वचा

Skin Problems: केले को कई चीजों के साथ मिलाकर फेसपैक बना सकते हैं। केले का फेसपैक लगाने से कई स्किन प्रॉब्लम्स से राहत मिलती है। तो आइए जानते हैं केले से फेसपैक बनाने का आसान तरीका

नई दिल्ली। केला हमारी स्किन के लिए बहुत लाभकारी है। इसमें ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो नैचुरल तरीके से त्वचा को निखारते है,और साथ ही खूबसूरत बनाते हैं केला विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होता है। इसमें कैल्शियम, पोटैशियम, और जिंक जैसे तत्व मौजूद होते हैं, केले में अच्छी मात्रा में एंटी आॉक्सीडेन्ट्स गुण पाए जाते हैं। ये स्किन सेल्स को साफ कर चेहरे पर निखार लाते हैं और त्वचा से जुड़ी कई दिक्कतों से छुटकारा दिलाते हैं। केला स्किन के लिए वरदान है, केले को कई चीजों के साथ मिलाकर फेसपैक बना सकते हैं। केले का फेसपैक लगाने से कई स्किन प्रॉब्लम्स से राहत मिलती है। तो आइए जानते हैं केले से फेसपैक बनाने का आसान तरीका।

पपीता, खीरा और दही 

यदि आपकी स्किन आॉइली है, तो आपको केले के साथ खीरा और पपीता मिलाकर बनाया गया फेसपैक अप्लाई करना चाहिए। इससे स्किन आॉइल फ्री हो जाती है। चेहरा साफ होकर निखर जाता है। दही, पपीता और खीरे का फेसपैक बनाने के लिए 100 ग्राम केले के साथ 25 ग्राम खीरा और 25 ग्राम पपीता मिला कर पेस्ट बना लें। अब इस फेसपैक को 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। फिर चेहरे को क्लीन वॉटर से धो लें।

नारियल तेल के साथ

केले को नारियल तेल और शहद के साथ मिलाकर एक अच्छा सा फेसपैक तैयार कर ले। शहद त्वचा को ग्लोइंग बनाता है और नारियल तेल स्कीन को मॉश्चुराइज करता है। इस फेसपैक को 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाने से त्वचा चमक उठती है, ड्राईनेस भी खत्म हो जाती है।

दही और कैला 

केले में थोड़ा सा दही मिलाकर फेसपैक तैयार कर लें। दही भी त्वचा के लिए फायदेमंद है। दही और केले के फेसपैक से स्किन की झुर्रियां खत्म हो जाती हैं, त्वचा मुलायम होकर चमकने लगती है। इस फेसपैक को चेहरे और गले में 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से इसे धो लें। केला और दही दोनों ही चिकने होते हैं, गर्म पानी से धोने से चेहरे से चिकनाहट हट जाती है।