newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fashion Tips: अगर आप भी चाहती हैं Shilpa Shetty के जैसा लुक तो ट्राई करें ये अनारकली सूट, ख़ूबसूरती में लग जाएंगे चार-चांद

Fashion Tips: महिलाओं को सजना संवारना बेहद पसंद होता है तो अगर आप भी अटेंड करने वाली हैं इस सीजन में शादियां तो हम आपके लिए कुछ बेहद खूबसूरत अनारकली सूट के ऑप्शन ले कर आये हैं। जिसे पहन कर आप बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी के जैसा लुक पा सकती हैं।

नई दिल्ली। आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे मौकों पर महिलाएं सबसे ज्यादा एक्साइटेड रहती हैं। महिलाओं को सजना संवारना बेहद पसंद होता है तो अगर आप भी अटेंड करने वाली हैं इस सीजन में शादियां तो हम आपके लिए कुछ बेहद खूबसूरत अनारकली सूट के ऑप्शन ले कर आये हैं। जिसे पहन कर आप बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी के जैसा लुक पा सकती हैं। इन सूट्स को पहन कर अगर आप किसी फंक्शन में जाएंगी तो वहां मौजूद लोग एक बार को आपकी तारीफ़ करने को मजबूर हो जाएंगे।

फ्लोर लेंथ अनारकली सूट:

इस अनारकली सूट को पहनकर आप बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी के जैसा अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक पा सकती है। इस अनारकली सूट को आप हर तरह के ओकेजन और खास मौकों पर पहन सकती हैं। वेडिंग पार्टी या फिर रिंग सेरेमनी के दौरान भी आप इस सूट को पहनकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं।

फैशन अनारकली फ्लोर सूट:

ये शानदार फ्लोर-लेंथ अनारकली ड्रेस सिल्क फैब्रिक से बनी हुई है। इस सूट को बनाने में तपेटा सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। ये अनारकली सूट 58 इंच की लेंथ के साथ आता है। इस सूट पर आपको हैवी एंब्रॉयडरी वर्क मिल जाता है जो वेडिंग पार्टी या फिर रिसेप्शन में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है।

एंब्रॉयडरी वर्क अनारकली सलवार सूट:

इस खूबसूरत सलवार सूट में आपकी सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। इस सूट पर आपको एंब्रॉयडरी वर्क भी मिल जायेगा जो इस अनारकली सलवार सूट की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देता है। यह घर पर होने वाले किसी भी खास फंक्शन या पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट एथनिक आउटफिट है।

मैक्सी अनारकली सूट:

ये अनारकली सूट आपको किसी भी स्पेशल फंक्शन के दौरान अट्रैक्टिव लुक देगा। ये अनारकली ड्रेस 56 इंच की लेंथ तक आती है। एक बात जो आपको ध्यान रखने की जरूरत है, इस ड्रेस को कभी भी ब्लीच नहीं किया जाना चाहिए। आप इस ड्रेस को जेंटल हैंड वॉश या फिर ड्राई क्लीन करवा सकते हैं। इसे बनाने के लिए नेट मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।