newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Beauty Tips: अगर आप भी प्रियंका चोपड़ा की तरह दिखाना चाहती हैं अपनी ‘नशीली आंखें’, तो आज ही ट्राई करें ये Eye मेकअप

Beauty Tips: चटक रंगों का मेकअप में इस्तेमाल मिनटों में आपके लुक को आकर्षक और आपके मूड को हैप्पी बना सकता है। आज हम बात करेंगे प्रियंका चोपड़ा जोनस की। आपको बता दें कि प्रियंका ने भी अपने मेकअप लुक में नीले चटक रंग के शेड को शामिल कर एक ट्रेंडी लुक तैयार किया है।

नई दिल्ली। आजकल कलर्ड लाइनर्स काफी ट्रेंड में हैं। फैशन रनवे से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स के पर्सनल लुक तक में ये ट्रेंड साफ दिखता है। वैसे भी चटक रंगों का मेकअप में इस्तेमाल मिनटों में आपके लुक को आकर्षक और आपके मूड को हैप्पी बना सकता है। आज हम बात करेंगे प्रियंका चोपड़ा जोनस की। आपको बता दें कि प्रियंका ने भी अपने मेकअप लुक में नीले चटक रंग के शेड को शामिल कर एक ट्रेंडी लुक तैयार किया है। ब्लू कलर्स के लाइनर्स वैसे तो हमेशा से ही चलन में रहे हैं लेकिन प्रियंका ने इस शेड को ट्विस्ट देते हुए विंग्ड लाइनर लगाने के लिए टरक्वाइज को चुना है। अगर आप भी चाहती हैं प्रियंका की ही तरह अपनी आंखों को और भी खूबसूरत बनाना तो आज हम आपको प्रियंका के इस लुक को डिकोड करके बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी उन्हीं की तरह आकर्षक नजर आ सकें।

मेकअप डीकोड

  • अपने चेहरे को सबसे पहले क्लैंज़, टोन और मॉइस्चराइज करें।
  • अब इस पर फेस प्राइमर और आईलिड्स पर आईशैडो प्राइमर लगाएं।
  • चेहरे और गर्दन पर मैटिफाइंग फाउंडेशन लगाएं।
  • डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को कंसीलर की मदद से छिपाएं।
  • गालों के उभारों पर वॉर्म पिंक ब्लश लगाएं।
  • आइब्रो पेंसिल की मदद से आइब्रो को फिल करें और स्पूली की मदद से आइब्रो को परफेक्ट शेप दें।

  • आइलिड के क्रीज पर मैट ब्राउन आईशैडो लगाएं और मेटैलिक ब्रोन्ज़ शैडो को लिड्स पर लगाएं।
  • मेटैलिक टरक्वाइज ब्लू आई लाइनर से विंग्ड लाइनर लगाएं।
  • लैशेस को वॉल्यूम ज़िंग मस्कारा से हैवी लुक दें।
  • हाइलाइटर क्रीम को चेहरे के उभारों पर लगाएं।
  • होंठों पर बेरी शेड का क्रीमी लिपस्टिक लगाएं।
  • अब मेकअप सेटिंग स्प्रे की मदद से मेकअप को सेट करें।