Fashion Tips: अगर आप भी अपने बैली फैट को छुपा कर स्लिम दिखना चाहती हैं, तो आज ही ट्राई करें ये स्टाइलिश टॉप

Fashion Tips: कई महिलाएं हैं जो अपने बढ़े हुए वजन के कारण अपनी पसंद की ड्रेसेस नहीं पहन पाती हैं। बढ़े हुए वजन के साथ बाकि के ऑउटफिट को कैरी करना फिर भी आसान होता है लेकिन बात जब टॉप की हो तो मुश्किलें भी बढ़ जाती है। क्योंकि बढ़े हुए वजन के कारण टॉप में पेट दिखने लगता है। आपके साथ भी अगर ऐसा ही हो रहा है और इस वजह से अगर आप कॉन्फिडेंट फील नहीं कर पा रहीं हैं तो अब घबराने वाली कोई बात नहीं हैं।

Avatar Written by: June 13, 2022 5:21 pm

नई दिल्ली। महिलाएं हमेशा अपनी सुंदरता और फिगर का खास ख्याल रखती हैं। वो हमेशा एकदम फिट और स्लिम दिखना चाहती हैं। ताकि वो किसी भे ड्रेस में ग्रेसफुल लग सकें लेकिन कई महिलाएं हैं जो अपने बढ़े हुए वजन के कारण अपनी पसंद की ड्रेसेस नहीं पहन पाती हैं। बढ़े हुए वजन के साथ बाकि के ऑउटफिट को कैरी करना फिर भी आसान होता है लेकिन बात जब टॉप की हो तो मुश्किलें भी बढ़ जाती है। क्योंकि बढ़े हुए वजन के कारण टॉप में पेट दिखने लगता है। आपके साथ भी अगर ऐसा ही हो रहा है और इस वजह से अगर आप कॉन्फिडेंट फील नहीं कर पा रहीं हैं तो अब घबराने वाली कोई बात नहीं हैं। क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टॉप डिजाइन जिनकी मदद से आप स्लिम दिख सकती हैं और अपने बैली फैट को आसानी से छिपा सकती हैं।

चौड़ी बेल्ट से छिपाए बैली

अगर आपके पास कोई ऐसा टॉप है जो कि थोड़ा सा लंबा है तो ऐसे में आप एक चौड़ी बेल्ट को अपनी वेस्ट पर बांध सकती हैं। इससे आपकी कमर को फ्रेम मिलेगा और आपका बैली फैट भी नहीं नजर आएगा।

खुले बटन के साथ पहने शर्ट

खुले बटन के साथ भी आप शर्ट को पहन सकती हैं। इससे आप स्लिम दिखेंगी। आप अपनी शर्ट के कॉलर बटन को यानी कि ऊपर के दो बटन को खुला छोड़ दें और चेस्ट के पास के दो बटन को लगा लें और बाकी की बची हुई शर्ट के बटन को खुला ही छोड़ दें। इससे आपकी कमर छोटी दिखेगी और बैली फैट भी नहीं नजर आएगा।

प्रिंट बेली छिपाने में करता है मदद

यह बात हमेशा ध्यान रखें कि प्रिंट आपके लुक को एन्हांस करने में बहुत बड़ा रोल प्ले करते हैं। छोटी हाइट की लड़कियां इससे लंबी दिख सकती हैं, वहीं अगर आपका वजन ज्यादा है तो इस टॉप में आप स्लिम भी नजर आएंगी।

टॉप को टक ना करें

अगर आप अपने पेट को छिपाना चाहती हैं तो आपको बता दें कि टी-शर्ट या फिर टॉप को आपको अपनी पैंट या जींस में टक नहीं करना चाहिए। अगर आप शर्ट को टक करती हैं तो ऐसा करने से बेली एरिया पर एक हॉरिजॉन्टल लाइन क्रिएट हो जाएगी जो आपको मोटा और कद में भी छोटा दिखा सकती है।