
नई दिल्ली। हर लड़की चाहती है कि वो स्लिम और फिट दिखे। हमेशा फिट दिखने लिए लड़कियां तरह-तरह के उपाय करती हैं। संतुलित डायट से लेकर जिम जाने तक वो अपने आपको फिट और स्लिम दिखाने के लिए हर संभव प्रयास करती हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि समय के अभाव के कारण आपको जिम जाने का वक़्त नहीं मिल पाता है। आप खुद की डायट का ध्यान नहीं रख पाते और वेट गेन कर लेते हैं। शरीर पर किसी का कंट्रोल नहीं होता और मोटा होना कहीं से गलत भी नहीं है लेकिन कई बार गलत कपड़ों के चुनाव के कारण आप अपने वजन से ज्यादा हैवी और बल्की नजर आती हैं। अगर आप भी ऑफिस, पार्टी या आउटिंग पर फिट और स्लिम नजर आना चाहती हैं तो आपको अब परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे ड्रेस के ऑप्शन जिसे पहन कर आप भी स्लिम दिख सकती हैं।
फिटिंग वाले ड्रेस चुनें
कपड़े चुनते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपने जो कपड़े पहने हैं, वो ज्यादा ढीले ना हों और ना ही ज्यादा टाइट हो। अगर आप अच्छी तरह से फिटिंग वाली ड्रेस पहनेंगी तो आप स्लिम दिखेंगी।
डार्क रंग बेहतर
डार्क रंग के कपड़े पहनने से आपके बॉडी का शेप बेहतर दिखेगा। इसके लिए आप ब्लैक, ग्रे, ब्राउन, मरून आदि रंग के ऑउटफिट चुन सकती हैं।
अधिक कॉन्ट्रास्ट ना पहनें
एक ही रंग के कपड़े पहनकर आप पतली दिख सकती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप टॉप और बॉटम दोनों के लिए एक ही रंग का ड्रेस चुनें।
View this post on Instagram
बड़े प्रिंट से बचें
बड़े प्रिंट वाले कपड़े आपको अधिक चौड़ा और जरुरत से ज्यादा विशाल दिखा सकते हैं। इसलिए बेहतर है कि आप छोटे प्रिंट वाले ड्रेस ही पहने।
हाइट के हिसाब से पहनें ड्रेस
अगर आपकी हाइट लंबी है, तो आप घुटनों से नीचे तक का ड्रेस पहनें लेकिन वहीं अगर आपका वजन ज्यादा है, तो लॉन्ग ड्रेस पहनने से बचें। छोटे हाइट के लोगों को तो फुल लेंथ लेयर्ड ड्रेस बिलकुल भी कैरी नहीं करना चाहिए।
वर्टिकल लाइन वाली ड्रेस करें ट्राई
वर्टिकल लाइंस वाले कपड़े आपको स्लिम लुक देने में माहिर होते हैं। कभी भी क्रॉस चेक या हॉरिजेंटल लाइन वाले कपड़े ना पहनें। ऐसे ड्रेसेस में आप अधिक मोटी नजर आ सकती हैं।
वीनेक ड्रेस पहनें
अगर आप स्लिम दिखना चाहती हैं, तो उन कपड़ों का चुनाव करें जिनका नेक वी शेप का हो। ऐसे कपड़े आपके ओवरऑल बॉडी के लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और स्लिम बनाते हैं।