newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Beauty Tips: अगर आप भी चाहती हैं अनन्या पांडे की तरह अपनी चमकती स्किन, तो इन ब्यूटी टिप्स को करें फॉलो

Beauty Tips: अनन्या की तरह स्किन पाना बिलकुल भी मुश्किल नहीं हैं। बस इसके लिए आपको कुछ ब्यूटी टिप्स फॉलो करने की जरूरत है। तो अगर आप भी अनन्या पांडे की तरह ही अपनी चमकती त्वचा चाहती हैं तो इस सिंपल से ब्यूटी डिकोड को फ़ॉलो करें।

नई दिल्ली।  बी-टाउन की फेमस स्टारकिड्स में से एक अनन्या पांडे ने फ़िल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अनन्या अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अनन्या की स्किन सभी न्यू मेकअप ट्रेंड्स को ट्राय करने के बाद भी बिलकुल क्लीन और क्लीयर रहती है। त्वचा के बेहतरीन रखरखाव की वजह से अनन्या एलिगेंट ढंग से मेकअप ट्रेंड्स को कैरी करने में सफल रहती हैं। जितनी भी महिलाएं या लड़कियां हैं वो अनन्या की ग्लोविंग स्किन को देखकर एक बार को सोचने पर जरुर मजबूर हो जाती हैं कि ‘काश उनकी भी स्किन ऐसी होती।’ लेकिन आपको बता दें कि अनन्या की तरह स्किन पाना बिलकुल भी मुश्किल नहीं हैं। बस इसके लिए आपको कुछ ब्यूटी टिप्स फॉलो करने की जरूरत है। तो अगर आप भी अनन्या पांडे की तरह ही अपनी चमकती त्वचा चाहती हैं तो इस सिंपल से ब्यूटी डिकोड को फ़ॉलो करें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya ?? (@ananyapanday)

लुक डिकोड

  • कम से कम 15 मिनट तक अपने चेहरे पर हाइड्रेटिंग फेस मास्क लगाएं।
  • चेहरे पर से मास्क हटाने के बाद फेस को क्लींजिंग, टोनिंग व मॉइस्चराइज करें।
  • अब प्योर मॉइस्चराइजर प्राइमर लगाएं।
  • मैटिफ़ाइंग फ़ाउंडेशन को चेहरे पर थपथपा कर लगाएं और फिर उसे हल्के गीले मेकअप स्पॉन्ज की मदद से अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
  • होंठों को सॉफ़्ट टच देने के लिए हल्के रंग के लिप और चीक टिंट का इस्तेमाल करें, थोड़ा-सा टिंट थपथपा कर अपनी पलकों पर भी लगाएं।
  • ब्लैक जेल आईलाइनर की मदद से लोअर व अपर लैश लाइन्स को ठीक से भरें।
  • मस्कारा की मदद से लैशेस को हैवी लुक दें।
  • अब मेकअप सेटिंग स्प्रे से अपने मेकअप को सेट करें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya ?? (@ananyapanday)

इस तरह आप भी अनन्या पांडे की ही तरह ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं और अपनी स्किन पर ट्रेंडी मेकअप भी ट्राई कर सकती हैं।