newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Banana Face Mask: अगर आप भी हैं पिंपल और झुर्रियों से परेशान, तो इस पेस्ट का करें इस्तेमाल

Banana Face Mask: दरअसल  केला एक पौष्टिक आहार है और केले से हमारे शरीर के साथ हमारे चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद है। केला ऐसा फल है जिससे आपको जवां त्वचा मिलने में सहायता करेगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि केले का इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर कैसे कर सकते है । कैसे केले का फेसमास्क बनाया जाता है

नई दिल्ली। अब गर्मियां शुरु हो गई है ऐसे में हमारी स्कीन को काफी चीजों से होकर गुजरना पड़ता है। धूल, धूप हमारे स्किन को खराब कर देती है। हमारे चेहरे की वो चमक जाने लगती है। फिर धूल के कारण चेहरे पर गंदगी जमने लगती है और इसकी वजह से पिंपल, कील मुंहासे जैसी समस्या उत्पन्न होने लगती है। इन सब कारणों से हमारे चेहरे में झुर्रियां आने लगती है और हम बूढ़े दिखने लगते है। अब इन सब समस्याओँ से निजात पाने के लिए हम आपको घरेलू नुस्खा बताते है जिससे आपके चेहरे पर एक अलग सा ग्लो आएगा। दरअसल  केला एक पौष्टिक आहार है और केले से हमारे शरीर के साथ हमारे चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद है। केला ऐसा फल है जिससे आपको जवां त्वचा मिलने में सहायता करेगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि केले का इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर कैसे कर सकते है । कैसे केले का फेसमास्क बनाया जाता है-

केले का फेस मास्क बनाने की सामाग्री

केला

नींबू

शहद

दही

कैसे करें इस्तेंमाल

केले का फेस मास्क बनाने के लिए पहले आप एक बाउल लीजिए फिर उसमें केले को लेकर छिल कर उसको अच्छे से मैश कर लीजिए। फिर उसमें शहद डाले और नींबू का रस मिलाएं और दही डालकर इन सब को मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लें। इन सब के बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धुल कर उसमें पेस्ट लगा लें। इस पेस्ट को 15 मिनट तक लगे रहने दे और फिर उसे धुल ले। इस पेस्ट को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते है। इससे आपकी त्वचा खिल उठेगी।