newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hair Mask: अगर आप भी रूखे बालों की समस्या से हैं परेशान, तो अभी लगाए ये होम मेड हेयर मास्क

Hair Mask: ऐसे में हर कोई चाहता है कि कुछ भी करके बालों को टूटने से बचाए। इसके लिए लोग कई महंगे-महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते है। लेकिन आज हम आपके खर्चो पर रोक लगा देंगे और घर पर ही ऐसा हेयर मास्क बताएंगे इससे आपके टूटते बालों की समस्या दूर होगी और शाइन भी वापस आ जाएगा।

नई दिल्ली। रूखे और बेजान बालों से आज कल हर कोई परेशान हैं। सर्दियां आते ही बालों के टूटने की समस्या भी पैदा होने लगती है। कमजोर बालों होने के कारण आप अपना मनपसंद हेयर स्टाइल बनाने में भी काफी सोच विचार करती है। सर्दियों में बाल भी लोग कम धोते है क्योंकि बीमार पड़ने का डर होता है। ऐसे में हमारे स्कैल्प पर गंदगी जमने लगती है और बाल डैमेज होने लगते है। आपके बालों से शाइन भी चला जाता है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि कुछ भी करके बालों को टूटने से बचाए। इसके लिए लोग कई महंगे-महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते है। लेकिन आज हम आपके खर्चो पर रोक लगा देंगे और घर पर ही ऐसा हेयर मास्क बताएंगे इससे आपके टूटते बालों की समस्या दूर होगी और शाइन भी वापस आ जाएगा।

आंवले का मास्क

आंवले का हेयर मास्क बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। इसको बनाने के लिए आप एक कटोरी में आंवला पाउडर लें, इसमें नींबू का रस मिलाएं। अब धीरे-धीरे आंवले के पाउडर में पानी मिलाएं और इसका पेस्ट तैयार करें। इस हेयर मास्क को स्कैल्प पर अच्छी तरह लगा लें। इसके बाद लगभग 1-2 घंटे बाद पानी से धो लें। यह मास्क डैंड्रफ से आपको छुटकारा दिलाने के लिए काफी अच्छा है। इस मास्क के इस्तेमाल से आपके बाल मजबूत हो सकते हैं।

केले का मास्क

इसके अलावा आप पके केले का भी हेयर मास्क बना सकती है। ये भी हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। ऐसे में आप पके केले को लेकर इसको मैश कर लें अब इसमें एलोविरा मिला लें और नारियल का तेल मिला लें। इसके बाद इसमें विटामीन ई की कैप्शूल मिला के आप इसे बालों में लगा सकती है। इस पेस्ट को आप अपने बालों में एक घंटे के लिए लगे रहने दें फिर उसके बाद बालों को साफ पानी की सहायता से धो लें।