नई दिल्ली। हर दिन बदलती इस दुनिया में फैशन की भी डिमांड बढ़ गई है। आजकल हर कोई स्टाइलिश और कूल दिखना चाहता है। फैशन का ट्रेंड भी वक़्त के साथ बदलता रहता है। ऐसे में हर हफ्ते कपड़े खरीदना मुमकिन नहीं है। अमूमन घर में कई कपड़े होते हैं जो या तो पुराने हो जाते हैं या तो फिट नहीं आते लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आपको इन कपड़ों को हटाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। बस आपको थोड़ा सा क्रिएटिव होकर इन कपड़ों को स्टाइलिश लुक देने की जरुरत है। तो चलिए जानते हैं कपड़ों को रिसायकल करने के आसान टिप्स।
फटी जींस को दें स्टाइलिश लुक
एक ही जींस पहन कर अगर आप बोर गई हैं, या फिर जींस पुरानी हो गई और अब आप इसको नहीं यूज करना चाहती हैं तो इस जींस को फेंकने की बजाय स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। आप अपनी कटी-फटी और पुरानी जींस को काटकर नई शॉर्ट्स बना सकती हैं। इसके लिए बस आप एक कैंची उठायें और जैसा चाहे वैसा शॉर्ट्स बना लें।
पुरानी साड़ी-दुपट्टे से ईवनिंग गाउन
कई बार साड़ियों के पुराने होने पर लोग इसका इस्तमाल बंद कर देते हैं लेकिन ऐसा करने की बजाय आप उस साड़ी का स्टाइलिश सूट या इवनिंग गाउन बना सकती हैं।
दुप्पट्टे का डोरमैट घर को देगा नया लुक
घर में अगर कोई दुपट्टा या चुन्नी बेकार पड़ा हुआ है तो उसका इस्तेमाल आप डोरमैट बनाने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने दुपट्टे को एक-एक कतार में काटें फिर उसे मोड़कर गोला बना लें। इस तरह कई गोले तैयार करें और सभी को आपस में जोड़कर फूल की शेप दें। इससे आप जैसे चाहे वैसे स्टाइल का डोरमैट तैयार कर सकती हैं।
ग्राफिक टी-शर्ट को बनाएं हॉल्टर-नेक टॉप
अक्सर लोग अपने फेवरेट सेलिब्रिटी के या फिर किसी पसंदीदा चीज की ग्राफिक टी-शर्ट बनवाते हैं। ये टी-शर्ट्स ऐसे तो काफी सस्ती होती है लेकिन कुछ ही समय बाद खराब होने लगती है। चंकी बेल्ट के साथ इस टी-शर्ट को जोड़कर एक हॉल्टर-नेक टॉप या ड्रेस बनाया जा सकता है। इस टी-शर्ट की डिजाइन को काट कर आप फोटो फ्रेम में चिपका कर एक अलग ही लुक तैयार कर सकती हैं।