newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Travel Tips: अगर आपको रेल से लंबे सफर तय करने का है शौक, तो जानिए कौन से हैं भारत के सबसे लॉन्ग रूट्स?

Travel Tips: अगर आपको यात्रा करना पसंद है और रेल में सफर करने में मजा आता है तो  आज हम आपको ऐसे रेल रूट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सफर करने में यात्रियों को लगभग 80 घंटे तक का समय लगता है। तो आइये जानते हैं कौन से हैं देश के सबसे लंबे ट्रेन रूट्स

नई दिल्ली। आम भारतीय लोगों के लिए रेलवे लाइफलाइन मानी जाती है। इसे दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क कहा जाता है। ऐसे में देश में कई ऐसे रेल रूट्स मौजूद हैं, जो बेहद लंबे हैं। तो अगर आपको यात्रा करना पसंद है और रेल में सफर करने में मजा आता है तो  आज हम आपको ऐसे रेल रूट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सफर करने में यात्रियों को लगभग 80 घंटे तक का समय लगता है। तो आइये जानते हैं कौन से हैं देश के सबसे लंबे ट्रेन रूट्स…

डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी

असम के डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी की ओर जाने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) भारत के सबसे लंबे रूट्स वाली ट्रेनों में शामिल है। इस पूरी यात्रा में करीब 30 स्टेशनों पर ट्रेन रुकती है। ये सफर करीब 4273 किलोमीटर का है, जिसे तय करने में करीब 80 घंटे का समय लगता है।

कन्याकुमारी से कटरा

कन्याकुमारी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा की ओर जाने वाली ट्रेन हिमसागर एक्सप्रेस का ये सफर कुल 3,785 किलोमीटर का है। ये ट्रेन कुल 12 राज्यों को पार करते हुए 73 घंटे में गंतव्य स्थान तक पहुंचती है।

तिरुवनंतपुरम से सिलचर

केरल राज्य के तिरुवनंतपुरम से असम के सिलचर की ओर जाने वाली ट्रेन तिरुवनंतपुरम-सिलचर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ये सफर कुल 3,932 किलोमीटर का है। इस मार्ग पर पड़ने वाले  54 स्टेशनों को पार करने में इस रेल को 76 घंटे 35 मिनट का समय लगता है।

अमृतसर से कोचुवेली

पंजाब राज्य के अमृतसर से कोचुवेली तिरुवनंतपुरम की ओर जाने वाली ट्रेन अमृतसर कोचुवेली एक्सप्रेस का ये सफर कुल 3,597 किलोमीटर का है। ये ट्रेन अपने सफर में कुल 7 राज्यों को पार करती हुई 57 घंटे में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचती है।

अगरतला से बेंगलुरु कैंटोनमेंट

अगरतला से बेंगलुरु कैंटोनमेंट की ओर जाने वाली रेल हमसफर एक्सप्रेस कुल 3,570 किलोमीटर का सफर तय करते हुए 64 घंटे में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचती है। ये सफर तय करते हुए रेल कुल 28 स्टेशनों को पार करती है। गौरतलब है कि ये ट्रेन केवल हफ्ते में दो बार मंगलवार और शनिवार को ही चलती है।