newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Relationship Tips: अगर करने जा रहे हैं शादी तो पहले कर लें ये 4 जरूरी काम, पार्टनर के साथ मजबूत होगा बॉन्ड

Relationship Tips: आप लव मैरिज करें या अरेंज कुछ बातें आपको बिल्कुल भी दरकिनार नहीं करनी चाहिए। शादी चाहे अपनी पसंद से हो या घरवालों की, दोनों ही स्थिति में आपको अपने पार्टनर के बारे में कुछ जरूरी बातें पता कर लेनी चाहिए। ताकि आपके रिश्ते में आगे चलकर कोई खटास ना आए।

नई दिल्ली। शादी इंसान की जिंदगी का सबसे बड़ा और अहम फैसला होता है जिसे हर किसी को बहुत सोच समझकर लेना चाहिए। ऐसा इसलिए भी क्योंकि एक ऐसे इंसान को चुनना जो बाकी की पूरी जिंदगी हर कदम पर आपके साथ रहेगा, आपके सर्वस्व जीवन में आधे का साझेदार होगा, ऐसे व्यक्ति को चुनने में जरा सी चूक आपको जीवन भर पछताने पर मजबूर कर सकती है। आप लव मैरिज करें या अरेंज कुछ बातें आपको बिल्कुल भी दरकिनार नहीं करनी चाहिए। शादी चाहे अपनी पसंद से हो या घरवालों की, दोनों ही स्थिति में आपको अपने पार्टनर के बारे में कुछ जरूरी बातें पता कर लेनी चाहिए। ताकि आपके रिश्ते में आगे चलकर कोई खटास ना आए।

रीति-रिवाज के बारे में जानकारी लेना

अगर दो लोगों के परिवारों में निभाए जाने वाले रीति-रिवाज और कल्चर सेम ना हो तो कई तरह की दिक्कतें सामने आती हैं। इसीलिए आपको पहले ही अपने पार्टनर के साथ एक-दूसरे के रीति-रिवाज और परंपराओं के बारे में डिस्कस कर लेना चाहिए और दोनों परिवार की मान्यताओं को बराबर सम्मान देना चाहिए।

परखें अपने पार्टनर का नेचर

जब आप किसी से शादी के लिए मिलते हैं तो कम समय की मुलाकात में आप उसका वास्तविक नेचर परख नहीं पाते हैं। कम समय की मुलाकात में लोग अच्छा व्यक्तित्व दिखा सकते हैं। इसलिए सामने वाले से ऐसे सवाल करें जिससे उसका टेम्पर चेक हो सके। लव मैरिज में इस तरह की समस्या कम आती है लेकिन अरेंज मैरिज में अपने पार्टनर का नेचर समझने में थोड़ा समय लगता है।

फैमिली प्लानिंग को लेकर सवाल

शादी के तुरंत बाद ही कुछ घरों में बच्चे को लेकर प्रेशर बनाया जाने लगता है। अगर आप शादी के तुरंत बाद फैमिली प्लानिंग नहीं चाहते हैं तो इसे लेकर अपने पार्टनर से पहले ही क्लियर कर लें।

जॉब के बारे में लें पूरी जानकारी

शादीशुदा जीवन में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी बहुत जरुरी है फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की हो। इसलिए पहले ही अपने पार्टनर के जॉब की पूरी जानकारी लें। ताकि आपको अपने लाइफस्टाइल और कम्फ़र्ट के साथ आगे चलकर कोई समझौता ना करना पड़े और आपका रिश्ते में कोई खटास ना आए।