newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Travel Tips: पहली बार करने जा रहे हैं हवाई यात्रा और लग रहा है डर, तो ये टिप्स कम कर सकती हैं आपकी घबराहट

Travel Tips: पहली बार प्लेन में बैठने की तैयारी कर रहे लोगों के मन में फ्लाइट और एयरपोर्ट को लेकर तमाम तरह के सवाल उठते हैं। तो आइये आज हम आपके मन में उथल-पुथल मचाने वाले सभी संशयों को दूर करने की कोशिश करते हैं।

नई दिल्ली। आसमान में उड़ता हुआ प्लेन मिडिल क्लास के लगभग हर वर्ग को लुभावना लगता है। खासकर बच्चों को तो ये कुछ ज्यादा ही आकर्षित करता है। बचपन में तो विशाल आकाश में उड़ते हवाई जहाज में बैठने का लगभग सभी का सपना होता है, लेकिन आकाश में इसकी ऊंचाई के बारे में सोचकर ही डर लगता है। बड़े होने पर जब ये सपना पूरा करने का यानी प्लेन में बैठने का वक्त आता है तो भी डर लगता है। ये डर ज्यादातर एयरपोर्ट पर फॉलो किए जाने वाले नियमों को लेकर होता है। पहली बार प्लेन में बैठने की तैयारी कर रहे लोगों के मन में फ्लाइट और एयरपोर्ट को लेकर तमाम तरह के सवाल उठते हैं। तो आइये आज हम आपके मन में उथल-पुथल मचाने वाले सभी संशयों को दूर करने की कोशिश करते हैं।

1. अपने सामान की पैकिंग करते समय इस बात का ध्यान रखें कि फ्लाइट में एक सीमित मात्रा तक ही सामान ले जा सकते हैं। ऐसे में सबसे पहले ये चेक कर लेना चाहिए कि आपकी एयरलाइन कितने वेट (Weight) तक के सामान को लोड करने की इजाजत दे रही है। अगर आपके सामान का वजन अधिक निकलता है तो एक्स्ट्रा सामान साथ ले जाने के लिए एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा सामान के लिए भुगतान किया जा सकता है।

2. एयरपोर्ट के लिए निकलते समय टिकट का प्रिंटआउट निकलवा कर याद से रख लें, क्योंकि एयरपोर्ट पर एसएमएस को वैलिड नहीं माना जाता है।

3. एयरपोर्ट पर फ्लाइट की टाइमिंग से करीब 1 या डेढ़ घंटा पहले पहुंच जाना चाहिए। अगर आप विदेश की यात्रा करने वाले हैं तो 3 से 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाएं, क्योंकि एयरपोर्ट पर चेकिंग और अन्य औपचारिकताओं में काफी समय लगता है।

4.फ्लाइट टिकट के साथ आईडी प्रूफ (वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड) साथ ले जाएं।

5. एयरपोर्ट में प्रवेश करने के बाद एयरलाइन सेक्शन पर जाएं।

6. अपने सारे सामान की स्कैनिंग करवाएं।

7. अगर आपने ऑनलाइन चेक-इन नहीं किया है, तो एंट्री करने के लिए चेक-इन काउंटर पर जाकर अपना बोर्डिंग पास लें लें।

8. इसके बाद आपको मेटल डिटेक्टर से गुजरते हुए बोर्डिंग पास को छोड़कर अपना सारा सामान ट्रे में रखना होगा।

9. एअरपोर्ट पर अपने सामान को एक साथ रखने के लिए आप ट्रॉली का प्रयोग कर सकते हैं।

10. चेकिंग प्रोसेस पूरा होने के बाद सामान वजन चेक किया जाएगा और टैग लगाकर फ्लाइट के कार्गो सेक्शन में आपको भेज दिया जाएगा, लैंडिंग के बाद सारा सामान आपको वापस दे दिया जाएगा।

11. इस बात का ध्यान रखें कि नुकीली चीजों, हथियार, लाइटर, ब्लेड, कैंची, जहरीली, रेडियोएक्टिव और विस्फोटक जैसी चीजों को ले जाना सख्त मना है।

12. बड़े शहरों में कई एयरपोर्ट होते हैं आपको फ्लाइट कहां से मिलेगी इसकी जानकारी टिकट पर लिखी होती है। लेकिन अगर वहां नहीं लिखा है तो एयरलाइन कंपनी को कॉल करके इसकी जानकारी प्राप्त कर लें।